'ये नया हिंदी सिनेमा है, अब ये घुस कर मारेगा'; 'धुरंधर' देख रोहित शेट्टी ने की तारीफ; कहा- सीक्वल का इंतजार है
Rohit Shetty On Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। साथ ही इस फिल्म में सितारों के अभिनय और निर्देशन की तारीफ भी हो रही है। निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
सिनेमाघरों में लगी फिल्म 'धुरंधर' इस वक्त आकर्षण का केंद्र है। यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल अभिनीत इस फिल्म में सभी ने कमाल का काम किया है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी 'धुरंधर' को सराह रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है।
रणवीर के लिए कहा- 'अपना टाइम आ गया'
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की है। रोहित शेट्टी ने लिखा है, 'आदित्य धर और टीम को सलाम...आपने एक मॉन्स्टर बनाया है। रणवीर मेरे भाई... 'अपना टाइम आ गया'। अक्षय खन्ना को एक एक्टर के तौर पर वो प्यार और सम्मान मिलते देखकर खुशी हुई, जिसके वे वर्षों से हकदार थे'।
'धुरंधर 2' को लेकर जताया उत्साह
आदित्य को अभी भी 'उरी' रिलीज से पहले की वो रात याद है, जब हम सब साथ में फिल्म देख रहे थे। एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर 'उरी' से 'धुरंधर' तक का आपका सफर बहुत प्रेरित करने वाला है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरे भाई। ये नया हिंदी सिनेमा है, अब ये घुसकर मरेगा। 19 मार्च का इंतजार है'।
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'धुरंधर'
फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल का भी एलान हो चुका है। 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला यश की 'टॉक्सिक' से होगा। बता दें कि फिल्म 'धुरंधर' सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें जबर्दस्त एक्शन सीन हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म सातवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
रोहित की तारीफ पर आदित्य धर का रिएक्शन
रोहित शेट्टी के पोस्ट पर आदित्य धर ने रिएक्शन देते हुए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, 'थैंक्यू रोहित भैया। आपके इस प्यार और तारीफ ने पूरी टीम के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। फिल्म 'धुरंधर' की पूरी टीम की तरफ से झप्पी'।