{"_id":"68f8c65f4b170bcdfd0c17bf","slug":"ayushmann-offers-prayers-at-siddhivinayak-temple-after-bumper-opening-of-thamma-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'थामा' की कामयाबी से खुश आयुष्मान, परिवार के साथ फिल्म देखकर पहुंचे मंदिर; दिवाली पर करना चाहते थे ये काम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'थामा' की कामयाबी से खुश आयुष्मान, परिवार के साथ फिल्म देखकर पहुंचे मंदिर; दिवाली पर करना चाहते थे ये काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Ayushmann Khurrana Went To Temple: अपनी फिल्म 'थामा' की कामयाबी से आयुष्मान खुराना खुश हैं। वह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं।
मंदिर पहुंचे आयुष्मा खुराना
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म 'थामा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इससे अभिनेता खुश हैं। वह आभार व्यक्त करने के लिए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं।
थामा की अच्छी शुरुआत
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'थामा' ने अपने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की। आदर्श के अनुसार, फिल्म ने उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सिनेमाघरों को दर्शकों से भर दिया है। वीकएंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
Trending Videos
थामा की अच्छी शुरुआत
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'थामा' ने अपने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की। आदर्श के अनुसार, फिल्म ने उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सिनेमाघरों को दर्शकों से भर दिया है। वीकएंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर पहुंचे आयुष्मा खुराना
- फोटो : एएनआई
देखना चाहते थे यह दिन
फिल्म को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया पर, आयुष्मान ने एक प्रेस नोट में कहा, 'मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए दिवाली की इन बड़ी छुट्टियों में लोगों को थामा और मेरे अभिनय को पसंद करते और आनंद लेते देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। जब मेरे दूरदर्शी निर्माता दिनेश विजान ने मुझे बताया कि थामा दिवाली में रिलीज हो रही है, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि यह कुछ ऐसा था जो मैं हमेशा से अपने करियर में चाहता था।'
यह खबर भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा को पति राघव ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बेबी बंप चूमते हुए दिया यह नाम; फैंस हुए खुश
फिल्म को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया पर, आयुष्मान ने एक प्रेस नोट में कहा, 'मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए दिवाली की इन बड़ी छुट्टियों में लोगों को थामा और मेरे अभिनय को पसंद करते और आनंद लेते देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। जब मेरे दूरदर्शी निर्माता दिनेश विजान ने मुझे बताया कि थामा दिवाली में रिलीज हो रही है, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि यह कुछ ऐसा था जो मैं हमेशा से अपने करियर में चाहता था।'
यह खबर भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा को पति राघव ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बेबी बंप चूमते हुए दिया यह नाम; फैंस हुए खुश
परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने गए अभिनेता
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, 'यह एक ऐसा त्योहार है जिस पर बड़े-बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्में रिलीज करते आए हैं। थामा मेरे करियर की प्रमुख फिल्म है और मैं खुशकिस्मत हूं कि इसे रिलीज करने के लिए दिवाली मिली। हर साल, मैं अपने परिवार के साथ किसी सुपरस्टार की फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाता था। आज, मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने सिनेमाघरों में गया हूं।'
थामा की कहानी
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, थामा की कहानी आयुष्मान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वैंपायर में बदल जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार करने लगता है। इसके बाद 'खूनी प्रेम कहानी' शुरू होती है।
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, 'यह एक ऐसा त्योहार है जिस पर बड़े-बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्में रिलीज करते आए हैं। थामा मेरे करियर की प्रमुख फिल्म है और मैं खुशकिस्मत हूं कि इसे रिलीज करने के लिए दिवाली मिली। हर साल, मैं अपने परिवार के साथ किसी सुपरस्टार की फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाता था। आज, मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने सिनेमाघरों में गया हूं।'
थामा की कहानी
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, थामा की कहानी आयुष्मान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वैंपायर में बदल जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार करने लगता है। इसके बाद 'खूनी प्रेम कहानी' शुरू होती है।