मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले गोविंदा, फोटो देख नेटिजन्स बोले- 'सीएम नंबर वन के साथ हीरो नंबर-1'
Govinda Meets With Cm Yogi Adityanath: अभिनेता गोविंदा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता ने सीएम को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की।
विस्तार
लोकप्रिय अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने शनिवार 31 जनवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। गोविंदा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी फैंस से शेयर की। इसे देख नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन आए हैं।
सीएम को भेंट की भगवान कृ्ष्ण की प्रतिमा
गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट करते देखे जा सकते हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ बहुत अच्छा समय बिताने का अवसर मिला। बहुत अच्छा लगा। बहुत-बहुत आभार'।
गोविंदा बोले- 'मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट से गोविंदा से मुलाकात की झलक शेयर की है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'प्रख्यात फिल्म अभिनेता गोविन्दा जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई'। गोविंदा ने योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 'मेरे लिए बहुत आदरणीय हैं वो, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं'।
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री गोविन्दा जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/WOxVgFn9DB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2026
यूजर बोले- 'आप भी कमबैक करो'
गोविंदा के इस पोस्ट पर नेटिजन्स के कमेंट्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा, 'सीएम नंबर वन के साथ हीरो नंबर वन'। एक यूजर ने लिखा, 'गोविंदा आप भी अक्षय खन्ना और बॉबी देओल की तरह धमाकेदार कमबैक करो'। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ट्रोल करने वालों को गोविंदा ने करारा जवाब दिया है।'
यह खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: राहा ने सेट पर रिकॉर्ड किया मम्मा का वीडियो; बेटी की फरमाइश पर आलिया भट्ट ने बनाया ऐसा चेहरा
