‘इंडस्ट्री एकजुट है’, शुभकामनाओं के लिए रानी मुखर्जी ने जताया सेलेब्स का आभार; ‘मर्दानी 3’ पर कही ये बात
Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इस साल इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड के साथी कलाकारों ने शुभकामनाएं दी हैं। अब रानी ने सभी का आभार जताया है। जानिए इंडस्ट्री और ‘मर्दानी 3’ के लिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस साल इंडस्ट्री में अपने तीस साल भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उन्हें इंडस्ट्री के साथी कलाकारों की ओर से बधाइयां दी जा रही हैं। साथ ही ‘मर्दानी 3’ के लिए भी शाहरुख-सलमान समेत बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने रानी को शुभकामनाएं दी हैं। इन बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए अब अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
एक्टर-एक्ट्रेस का जताया आभार
लोगों का आभार जताते हुए रानी मुखर्जी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। यह उनकी महानता है। उन्हें ऐसा करने की कोई बाध्यता नहीं थी, लेकिन उन्होंने ऐसा किया और वह भी इतने प्यार से। उन्होंने मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कहीं। इससे मुझे और भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। जब आपके सहकर्मी आपसे प्यार करते हैं, तो यह आपके लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होता है। मैं सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने समय निकालकर मेरे बारे में इतनी अच्छी बातें कहीं। जब कोई इंडस्ट्री एक-दूसरे का साथ देती है, तो हम दुनिया को इससे बेहतर उदाहरण नहीं दे सकते। यह दुनिया को यह बताने का एक बहुत ही सकारात्मक तरीका है कि बॉलीवुड एकजुट है। वे एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।
‘मर्दानी 3’ पुलिस बलों को एक ट्रिब्यूट है
अपनी हालिया रिलीज 'मर्दानी 3' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित रानी मुखर्जी ने फिल्म के प्रदर्शन पर भी अपनी राय व्यक्त की। फिल्म को पुलिस बल को एक ट्रिब्यूट बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह रिलीज एक संयोग थी। इसकी कोई योजना नहीं थी। भाग्य ही सब कुछ तय करता है। ‘राजा की आएगी बारात’ मेरी पहली फिल्म थी। मेरे किरदार ने व्यवस्था से लड़ाई लड़ी। 30 साल बाद शिवानी शिवाजी रॉय भी सच्चाई के लिए लड़ रही हैं। 30 साल बाद मुझे एक सशक्त किरदार निभाने का मौका मिला। मुझे बहुत खुशी है कि दर्शकों ने इसे स्वीकार किया। उनके समर्थन के कारण ही 'मर्दानी 3' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में जाएं। जब भी इस तरह की कोई फिल्म पर्दे पर आती है, तो वह दर्शकों का मनोरंजन करती है और एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। यह लड़कियों को सशक्त बनाती है। हम पुलिस बल को तहे दिल से सलाम करते हैं। हम उनकी बहादुरी, जुनून और सेवा को सलाम करते हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Mardaani 3 Collection: ‘मर्दानी 3’ के लिए कैसी रही वीकेंड की शुरुआत? दूसरे दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई
अभिराज मीनावाला ने किया है फिल्म का निर्देशन
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'मर्दानी 3' इस फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म में है। फिल्म में लड़कियों की तस्करी के मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा मल्लिका प्रसाद और जानकी बोडीवाला भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म 5.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
