{"_id":"6949fc5f219c404ab20641c0","slug":"box-office-report-dhurandhar-vs-avatar-fire-and-ash-monday-collection-akhanda-2-kapil-sharma-film-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: 'धुरंधर' या ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, सोमवार को किसका चला सिक्का; जानें बाकी फिल्मों का हाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Collection: 'धुरंधर' या ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, सोमवार को किसका चला सिक्का; जानें बाकी फिल्मों का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 23 Dec 2025 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार
Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में एक दूसरे से लोहा ले रही हैं। जहां धुरंधर को रिलीज हुई अठारह दिन हो गए हैं, वहीं अवतार जैसी फिल्में हाल ही में आई हैं। ऐसे में कौन किसपर भारी पड़ रहा है, चलिए जानते हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों भारतीय और विदेशी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। वीकडे होने के बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की आवाजाही बनी हुई है और इसका असर फिल्मों की कमाई पर साफ दिख रहा है। सोमवार के कलेक्शन में जहां कुछ फिल्मों ने मजबूती दिखाई, वहीं कुछ का प्रदर्शन सीमित रह गया। आइए नजर डालते हैं सोमवार को रिलीज और पहले से चल रही बड़ी फिल्मों के ताज़ा आंकड़ों पर।
Trending Videos
धुरंधर बॉक्स ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
‘धुरंधर’
बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में कामयाब रही है। खास बात यह रही कि तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला, जिसका असर सोमवार के कलेक्शन पर भी पड़ा। रिलीज के 18वें दिन ‘धुरंधर’ ने 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 572.28 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वर्ड ऑफ माउथ इसका बड़ा कारण बन रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 9 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में लौटीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- 'सेट पर खुद को कैमरे पर देखने की हिम्मत नहीं हुई'
बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में कामयाब रही है। खास बात यह रही कि तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला, जिसका असर सोमवार के कलेक्शन पर भी पड़ा। रिलीज के 18वें दिन ‘धुरंधर’ ने 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 572.28 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वर्ड ऑफ माउथ इसका बड़ा कारण बन रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 9 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में लौटीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- 'सेट पर खुद को कैमरे पर देखने की हिम्मत नहीं हुई'
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश'
- फोटो : X
'अवतार: फायर एंड ऐश'
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वीकडे में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती नजर आई। फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, जबकि चौथे दिन यह आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रुपये रह गया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है।
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वीकडे में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती नजर आई। फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, जबकि चौथे दिन यह आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रुपये रह गया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है।
'अखंडा 2' कलेक्शन
- फोटो : सोशल मीडिया
‘अखंडा 2’
साउथ सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रविवार को अच्छी कमाई दर्ज की थी। नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर इस फिल्म ने रविवार को 3.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म सिर्फ 77 लाख रुपये ही कमा सकी। इसके बावजूद ‘अखंडा 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85.22 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी मजबूत फैन फॉलोइंग को दर्शाता है।
साउथ सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रविवार को अच्छी कमाई दर्ज की थी। नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर इस फिल्म ने रविवार को 3.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म सिर्फ 77 लाख रुपये ही कमा सकी। इसके बावजूद ‘अखंडा 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85.22 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी मजबूत फैन फॉलोइंग को दर्शाता है।
किस-किसको प्यार करूं 2
- फोटो : एक्स
‘किस किसको प्यार करूं 2’
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर हालात ज्यादा अनुकूल नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को फिल्म ने महज 14 लाख रुपये का कारोबार किया। रिलीज के 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 12.02 करोड़ रुपये रहा है। आंकड़ों से साफ है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी दौड़ में है और दर्शकों की रुचि इसमें लगातार कम हो रही है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर हालात ज्यादा अनुकूल नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को फिल्म ने महज 14 लाख रुपये का कारोबार किया। रिलीज के 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 12.02 करोड़ रुपये रहा है। आंकड़ों से साफ है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी दौड़ में है और दर्शकों की रुचि इसमें लगातार कम हो रही है।