Himesh Reshammiya: ‘वो दिन दूर नहीं जब हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री टॉप पर पहुंचेगी’; वेव्स समिट में बोले हिमेश
इन दिनों मुंबई में वेव्स समिट चल रहा है, इस इवेंट में सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया भी पहुंचे। सिंगर का कहना है कि इस समिट के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।

विस्तार
मुंबई में इन दिनों वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) चल रहा है, इसमें कई सेलिब्रिटीज पहुंचे। आज इस इवेंट का तीसरा दिन है। शनिवार को इस कार्यक्रम में सिंगर हिमेश रेशमिया भी शामिल हुए। सिंगर ने इस इवेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में भी विस्तार से बात की।

प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
वेव्स समिट में सिंगर, एक्टर हिमेश रेशमिया कहते हैं, ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनके विजन की वजह से हमारे पास ऐसा मंच आया है। यहां बेहतरीन बातचीत हो रही है, अच्छे विचार सुनने को मिल रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, म्यूजिक इंडस्ट्री टॉप पर पहुंचेगी।’
#WATCH | Mumbai | At the World Audio Visual and Entertainment Summit 2025- WAVES, Singer-actor Himesh Reshammiya says, "I thank PM Modi, as we have such a platform due to his vision... Outstanding things are happening here. The days are not far when our entertainment and music… pic.twitter.com/yxhEFq09Ky
— ANI (@ANI) May 3, 2025
म्यूजिक टूर पर दिया अपडेट
इसी इवेंट में एएनआई से बातचीत में हिमेश रेशमिया ने अपने आने वाले म्यूजिक टूर का भी जिक्र किया। वह जल्द ही कैप मेनिया टूर करने वाले हैं, यह टूर 31 मई से शुरू होगा। हिमेश बताते हैं कि इस म्यूजिक टूर में उनके हिट गाने ऑडियंस को सुनने को मिलेंगे।
फिल्मों में भी सक्रिय हिमेश
हिमेश रेशमिया सिंगर के तौर तो काफी काम कर चुके हैं। वह फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं। पिछले दिनों उनकी एक फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ भी रिलीज हुई। इस फिल्म में हिमेश के बोले गए डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे थे।