हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र ने आखिरी बार गाया गाना, वायरल वीडियो देख फैंस हुए भावुक; किए ऐसे कमेंट
Dharmendra-Hema Last Video: धर्मेंद्र का हेमा मालिनी के साथ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर फैंस भावुक हुए हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।
विस्तार
वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी फिल्म 'आस पास' (1981) का गाना 'दरिया में फेंक दो चाबी' धीरे-धीरे गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं। इसे देख कर फैंस की यादें ताजा हो गई हैं। यह क्लिप धर्मेंद्र के निधन से ठीक चार महीने पहले जुलाई 2025 में शूट की गई थी। हाल ही में आरजे अनिरुद्ध चावला ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के पास बैठे हैं। दोनों गाना गाते हुए दोनों काफी खुश हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं।
A post shared by RJ Anirudh Chawla Official (@rjanirudhchawla)
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है 'वीडियो देख कर ऐसा लगा जैसे धर्मेंद्र अभी भी इस दुनिया में हैं।' एक और यूजर ने लिखा है 'यह दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है।' एक और यूजर ने लिखा 'मेरे पसंदीदा। आपको याद कर रहा हूं धर्मेंद्र जी।' एक यूजर ने दोनों को बॉलीवुड की सबसे अच्छी जोड़ी बताया है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने पर्दे पर 'शोले', 'सीता और गीता' और 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। दोनों ने रियल-लाइफ कपल के तौर पर साथ में वक्त गुजारा। धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने कहा कि वह हर पल धर्मेंद्र को याद करती हैं।