सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Govinda Viral Video he travel with Aura taxi fans says going straight from mercedes to aura

कभी मर्सिडीज और BMW से नीचे नहीं उतरता था यह सुपरस्टार, अब टैक्सी में बैठा नजर आया; फैंस बोले- ‘ऐसा डाउनफाॅल…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 30 Jan 2026 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Govinda Viral Video: 90 के दशक में गोविंदा का जलवा था। उस वक्त वह लक्जरी कारों से चलते थे। एक नए वीडियो में उन्हें टैक्सी में देखा गया है। इस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

Govinda Viral Video he travel with Aura taxi fans says going straight from mercedes to aura
गोविंदा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में शामिल गोविंदा इन दिनों अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि टैक्सी से चलने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि वह टैक्सी में बैठ रहे हैं। कभी लक्जरी कारों से सफर करने वाले अभिनेता को लोगों ने जब देखा तो वह हैरान हो गए। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किए हैं।
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गोविंदा के साथ सेल्फी ले रहा है। इसके बाद अभिनेता आगे बढ़ते हैं और टैक्सी में बैठ जाते हैं। बताया जाता है कि गोविंदा हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के वार्षिक महोत्सव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने परफॉर्म किया। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। 








 

यूजर्स ने किए कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है 'जो गोविंदा कभी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से नीचे की कारों में बैठते नहीं थे,
वही गोविंदा अब यूपी में सस्ती कारों में बैठकर स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी और बर्थडे में नाच रहे हैं।'
एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'चीची का डाउनफॉल हो गया है।' एक और यूजर ने लिखा है 'गोविंदा का यह हाल हमें सिखाता है कि सफलता के शिखर पर पैर हमेशा जमीन पर रखने चाहिए। 90 के दशक का वो 'नंबर 1' स्टार आज यूपी की गलियों में छोटे शोज और प्रचार के लिए मजबूर है।' एक और यूजर ने लिखा है 'वो दिन जब पूरा बॉलीवुड उनके स्टेप्स पर झूमता था और आज... एक साधारण कार में एक साधारण सफर। गोविंदा सर ने जितनी ऊंचाइयां छुईं, उससे ज्यादा गहरा सबक ये वीडियो दे रहा है।'




पत्नी से अनबन को लेकर सुर्खियों में गोविंदा
आपको बता दें कि गोविंदा कुछ दिनों से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कथित अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले पर उन्होंने कहा कि 'शोहरत और दौलत के साथ साजिशें मुफ्त आती हैं। लोग मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी या गलती मान रहे थे, इसलिए अब जवाब देना जरूरी हो गया है।' उन्होंने बताया था कि उनके साथ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं इसलिए उनकी पत्नी ने बहकावे में आगर उन पर गलत इल्जाम लगाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed