कभी मर्सिडीज और BMW से नीचे नहीं उतरता था यह सुपरस्टार, अब टैक्सी में बैठा नजर आया; फैंस बोले- ‘ऐसा डाउनफाॅल…’
Govinda Viral Video: 90 के दशक में गोविंदा का जलवा था। उस वक्त वह लक्जरी कारों से चलते थे। एक नए वीडियो में उन्हें टैक्सी में देखा गया है। इस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
विस्तार
इतने बड़े Star का इतना तगड़ा Downfall कैसे आ सकता है?
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 29, 2026
गोविंदा कहीं जा रहे हैं और उन्हें Aura गाड़ी लेने आई है। ये बंदा कभी Mercedes, Audi और BMW से उतरता नहीं था और आज एक साधारण Aura टैक्सी में।
गांवों और गलियों में परफॉर्मेंस से लेकर Aura तक 💔 pic.twitter.com/T4CU1eG9x9
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गोविंदा के साथ सेल्फी ले रहा है। इसके बाद अभिनेता आगे बढ़ते हैं और टैक्सी में बैठ जाते हैं। बताया जाता है कि गोविंदा हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के वार्षिक महोत्सव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने परफॉर्म किया। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं।
He is Govinda, the famous Bollywood film actor in 90s. The superstardom he enjoyed at his time which every actor had a dream. He always had used BMW Mercedes’ Audi vehicle.
— SUMAN SINGH (SIMMY)🇮🇳 (@isumansingh) January 29, 2026
Time has changed.
Downfall started, but he wasn’t change himself due to his ego.
Now the actor is… pic.twitter.com/hrcHzZn1il
सुपर स्टार गोविंदा जो कभी मर्सिडीज में चलते थे आज मामूली से गाड़ी में चल रहे है !
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) January 29, 2026
इतना बड़ा डाउनफॉल देख कर लोग ताज्जुब कर रहे है कि आखिर सुपर स्टार गोविंदा को क्या हो गया !
पत्नी से अनबन के बाद गोविंदा की हालत एक दम खराब हो गई है घर की लक्ष्मी का रूठना बड़ा ही अपशगुन होता है ! pic.twitter.com/2ZTCA6zTnw
मर्सिडीज से चलने वाला गोविंदा...
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) January 29, 2026
अब नुक्कड़ डांस करता है और aura जैसी गाड़ियों से चलता है?
मतलब समय समय की बात है। इस तरह का डाउनफॉल किसी की लाइफ़ में न आए।
pic.twitter.com/LwwB1XG7Ag
इतने बड़े स्टार का सफर कितना उतार-चढ़ाव भरा होता है, यह गोविंदा जी से बेहतर कौन समझ सकता है।
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) January 29, 2026
कभी Mercedes, Audi से उतरने वाले गोविंदा आज सादगी से Aura में नज़र आए—और यही उनकी असल महानता है।
pic.twitter.com/sluy0MKEY4
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है 'जो गोविंदा कभी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से नीचे की कारों में बैठते नहीं थे,
वही गोविंदा अब यूपी में सस्ती कारों में बैठकर स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी और बर्थडे में नाच रहे हैं।'
एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'चीची का डाउनफॉल हो गया है।' एक और यूजर ने लिखा है 'गोविंदा का यह हाल हमें सिखाता है कि सफलता के शिखर पर पैर हमेशा जमीन पर रखने चाहिए। 90 के दशक का वो 'नंबर 1' स्टार आज यूपी की गलियों में छोटे शोज और प्रचार के लिए मजबूर है।' एक और यूजर ने लिखा है 'वो दिन जब पूरा बॉलीवुड उनके स्टेप्स पर झूमता था और आज... एक साधारण कार में एक साधारण सफर। गोविंदा सर ने जितनी ऊंचाइयां छुईं, उससे ज्यादा गहरा सबक ये वीडियो दे रहा है।'
आपको बता दें कि गोविंदा कुछ दिनों से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कथित अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले पर उन्होंने कहा कि 'शोहरत और दौलत के साथ साजिशें मुफ्त आती हैं। लोग मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी या गलती मान रहे थे, इसलिए अब जवाब देना जरूरी हो गया है।' उन्होंने बताया था कि उनके साथ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं इसलिए उनकी पत्नी ने बहकावे में आगर उन पर गलत इल्जाम लगाए।