{"_id":"67bdc844a4e7f1779a068983","slug":"russo-brothers-shared-exciting-update-on-avengers-doomsday-and-secret-wars-movies-details-inside-2025-02-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avengers Update: दो एवेंजर्स फिल्मों की लगातार चल रही शूटिंग, क्या एक्समैन या डेडपूल के किरदार भी आएंगे नजर?","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Avengers Update: दो एवेंजर्स फिल्मों की लगातार चल रही शूटिंग, क्या एक्समैन या डेडपूल के किरदार भी आएंगे नजर?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 25 Feb 2025 07:22 PM IST
सार
Avengers Movies Update: रुसो ब्रदर्स ने अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग लंदन में लगातार जारी है।
विज्ञापन
1 of 5
रूसो ब्रदर्स के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर
- फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म निर्देशक एंथनी और जो रुसो ने अपनी आगामी फिल्मों 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' की शूटिंग के बारे में कुछ अहम जानकारी साझा की है। जो रुसो ने एक इंटरव्यू में जानकारी दी कि इन दोनों फिल्मों की शूटिंग लंदन में लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा और चुनौतीपूर्ण काम है, जिसे पूरा करने में काफी मेहनत लग रही है।
जो रुसो ने डेडलाइन से बात करते हुए कहा, "हम लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में बैक-टू-बैक शूट हो रही हैं, जिसकी वजह से काफी काम बढ़ गया है। हम यह नहीं कह सकते कि हम इस दौरान सर्वाइव करेंगे या नहीं, लेकिन हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। हम कहानी में एक नया रास्ता ढूंढने में सफल हुए हैं जो दर्शकों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और हमारे लिए भी इसे सही तरीके से अंजाम देना चुनौतीपूर्ण है। यह हमें काम करने के लिए प्रेरित करता है। हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं।"
Govinda-Sunita Love Story: पहले तकरार, फिर इंकार और आखिर में प्यार, कुछ ऐसी है हीरो नंबर वन की प्रेम कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रूसो ब्रदर्स
- फोटो : इंस्टाग्राम
क्या एक्स-मैन या डेडपूल के पात्र में दिखेंगे?
जब उनसे पूछा गया कि क्या इन फिल्मों में एक्स-मेन या डेडपूल के पात्र दिखाई देंगे तो जो रुसो ने जवाब दिया, "किसे पता? मुझे नहीं पता। मैं यह नहीं जानता कि कौन सा किरदार हम इस फिल्म में दिखाएंगे। मार्वल के किसी भी किरदार का आगमन हो सकता है।" वहीं, एंथनी रुसो ने मजाक करते हुए कहा, “अगर आप अपनी आंखें बंद करें और कल्पना करें तो आप किसी भी किरदार को देख सकते हैं जो आपको पसंद हो।”
4 of 5
रूसो ब्रदर्स
- फोटो : इंस्टाग्राम
मार्वल की इन फिल्मों का रूसो ब्रदर्स कर चुके हैं निर्देशन
रुसो ब्रदर्स ने पहले भी मार्वल की चार बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'कैप्टन अमेरिका द विंटर सोल्जर', 'कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर', 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी फिल्में शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 5
रूसो ब्रदर्स
- फोटो : इंस्टाग्राम
कब रिलीज होंगी दोनों फिल्में?
'एवेंजर्स: डूम्सडे' फिल्म 1 मई, 2026 को रिलीज होने वाली है। वहीं, 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' को 7 मई 2027 को बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। इन फिल्मों को लेकर दर्शकों का उत्साह पहले से ही चरम पर है। अब रुसो ब्रदर्स की ओर दिए गए इस अपडेट ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।