स्पेनिश गायक एनरिक इग्लेसियस ने किया चौथे बच्चे का स्वागत, साझा की बेबी की पहली झलक
Enrique Iglesias Welcome His New Baby: स्पेनिश गायक एनरिक इग्लेसियस और उनकी पत्नी एना कोर्निकोवा ने अपने चौथे बच्चे का स्वागत किया है। जानिए कपल ने किस तरह दी जानकारी…
विस्तार
स्पेनिश गायक-गीतकार एनरिक इग्लेसियस एक बार फिर पिता बन गए हैं। 50 वर्षीय एनरिक ने पूर्व टेनिस स्टार एना कोर्निकोवा के साथ 17 दिसंबर को अपने चौथे बच्चे का स्वागत किया। इंस्टाग्राम पर एना ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए फैंस के साथ इस गुड न्यूज को साझा किया है। साथ ही कपल ने बच्चे की पहली झलक भी दिखाई है।
साझा की बच्चे की झलक
अपने बच्चे की झलक दिखाते हुए एना कोर्निकोवा और एनरिक ने कैप्शन में सिर्फ लिखा है, ‘हमारी जिंदगी की रोशनी।’ इसके साथ ही कपल ने 17 दिसंबर 2025 की तारीख मेंशन की है। जिससे ये पता चलता है कि बच्चे का जन्म 17 दिसंबर को हुआ है। कपल ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें बच्चा सफेद रंग के एक ब्लेंकेट में लिपटा हुआ है। सिर पर टोपी लगाए बच्चे के पास एक टेडी बीयर भी रखा है। हालांकि, कपल ने अभी ये कंफर्म नहीं किया है कि ये बेटा है या बेटी।
नए बच्चे के जन्म के बाद खुश हैं कपल
नए बच्चे का स्वागत करते ही एनरिक और एना का परिवार अब छह सदस्यों का हो गया है। इसमें कपल के अलावा जुड़वां बच्चे लूसी और निकोलस और बेटी मैरी शामिल हैं। नवजात के जन्म को लेकर एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एना और एनरिक दोबारा माता-पिता बनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने तीन बच्चों के लिए बेहतरीन माता-पिता होने का प्रमाण दिया है। वे बच्चों के पालन-पोषण से जुड़ी हर गतिविधि का आनंद लेते हैं।