Kapil Sharma: लंबे वक्त बाद शो पर लौटे सिद्धू से कपिल ने किया मजाक, दोनों की बॉन्डिंग देखकर खुश हुए व्यूअर्स
The Great Indian Kapil Show 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 मई से शुरू हो चुका है। शो में कपिल शर्मा ने नवजोत सिद्धू पर खूब मजाक किया है। आइए जानते हैं।
विस्तार
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हुआ। पहले एपिसोड में सलमान खान की जबरदस्त एंट्री हुई। उन्होंने दर्शकों को अपनी मजेदार कहानियों और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों से दर्शकों को एंटरटेन किया। सीजन 3 में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह बतौर जज नजर आए। इस दौरान कपिल शर्मा ने नवजोत सिद्धू को लेकर मजाक किया।
कपिल ने सिद्धू को पैसे देने के लिए कहा शुक्रिया
कपिल सर्मा ने शो में एंट्री करते ही दर्शकों का और नवजोत सिद्धू का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस शो ने सिद्धू को वापस लाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। कपिल ने कहा 'मैं नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इतने पैसे दिए कि हम सिद्धू पा जी को शो में ला सके।'
यह खबर भी पढ़ें: Genelia Deshmukh: इस वजह से एक दशक तक फिल्मों से दूर रहीं जेनेलिया देशमुख, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
कपिल ने सिद्धू से पूछा सवाल
कपिल शर्मा ने सिद्धू से अर्चना के साथ मिलकर काम करने और 'द ग्रेट कपिल शो' में उनकी वापसी के बारे में मजाकिया अंदाज में पूछा। उन्होंने कहा 'पा जी आप कई वर्षों के बाद शो में वापस आए, भले ही गठबंधन की सरकार बनी हो। आपको कैसा लग रहा है। नेटफ्लिक्स बहुत ज्यादा खर्च कर रहा है आप कैसा महसूस कर है?' इसके जवाब में सिद्धू ने कहा 'अमृतसर के दो लोगों के बीच देहरादून आ नहीं सकता।'
कपिल ने सिद्धू पर किया मजाक
कपिल शर्मा ने कहा कि अर्चना जी सिद्धू पा जी की वापसी पर बहुत बेचैन हैं। वह ज्योतिष को जा के कहती हैं कि राहू और केतू को तो मैं संभाल लूंगी ये सिद्धू का कोई उपाय बताओ।
आगे कपिल ने कहा कि सिद्धू जी ने छह महीने का ब्रेक लिया। इस पर सिद्धू ने कहा खुश हो कि सिर्फ छह महीने का ही ब्रेक लिया। सोचो अगर 9 महीने लगते तो क्या होता।
इस पर कपिल ने सिद्धू पर मजाक करते हुए कहा 'मेरे तो फिर भी ब्रेक में बच्चे हुए, जब कोरोना था, आप तो चलते मैच में कर गए। देखो आप।'