Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को पसंद आई विजय सेतुपति की 'महाराजा', सोशल मीडिया पर तारीफ कर बताया शानदार फिल्म
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने विजय सेतुपति की हालिया रिलीज फिल्म 'महाराजा' देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी राय जाहिर की है।
विस्तार
कैटरीना कैफ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई शानदार और बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह हिंदी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि, अभी वह फिल्मों से दूर अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वह लंदन के बाद ऑस्ट्रिया में अपनी छुट्टियां बिता रही हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से भी जुड़ी हुई हैं। हाल में ही उन्होंने वादियों का मजा लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी। अब उन्होंने विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' की समीक्षा की है।
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ इससे पहले फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में दोनों को काफी पसंद भी किया गया था। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इस थ्रिलर फिल्म को हिंदी और तमिल में एक साथ फिल्माया गया था। फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। अब उन्होंने विजय की हालिया रिलीज फिल्म 'महाराजा' को देखने के बाद अपने विचार इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। उन्होंने इस फिल्म की समीझा करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है।
'महाराजा' फिल्म में विजय सेतुपति के साथ मशहूर बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप भी नजर आए हैं। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों से काफी तारीफें मिल रही हैं। इस लिस्ट में अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बीते गुरुवार को फिल्म को लेकर अपने विचार इंस्टाग्राम पर साझा करते एक पोस्ट किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसे अविश्वसनीय कहानी बताया। उन्होंने इस स्टोरी में विजय और अनुराग कश्यप को टैग करते हुए लिखा, "क्या फिल्म है...अविश्वसनीय कहानी।"
Dilip Kumar: आलीशान अपार्टमेंट में बदला दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, 172 करोड़ रुपये में बिका कॉम्प्लेक्सो
कैटरीना कैफ इन दिनों अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल की वजह से भी काफी चर्चा में हैं। विक्की इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बैड न्यूज' की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने अपनी पत्नी का कई मौकों पर जिक्र किया। उन्होंने हाल में ही खुलासा करते हुए बताया था कि कैटरीना को उनकी फिल्म के वायरल गाने तौबा-तौबा में अभिनेता का डांस पसंद आया था और उन्होंने विक्की की तारीफ भी की थी, जिसको विक्की ने ऑस्कर जीतने जैसा अहसास बताया था। गौरतलब है कि कैटरीना की पहचान एक शानदार डांसर की है।
'भगवान शिव उस पर दया करें', बादशाह के साथ झगड़े को खत्म करने पर बोले हनी सिंह
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले साल दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध गए थे। उन्होंने 9 दिसंबर 2023 को शादी की थी। बॉलीवुड के इस मशहूर जोड़ी की शादी के चर्चे फिल्मी गलियारे में लंबे समय तक चले थे। विक्की और कैटरीना को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। दोनों कलाकार अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े रहते हैं।
Game Changer: 'तौबा तौबा' के बाद अब इस गाने का हुक स्टेप मचाएगा धमाल, संगीतकार थमन ने कहा- लोग पागल हो जाएंगे