{"_id":"68827db28e968fe2130ace90","slug":"mandala-murders-to-sarzameen-happy-gilmore-2-rangeen-ott-releases-this-weekend-netflix-jiohotstar-2025-07-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: सस्पेंस और थ्रिल के साथ होगी एंटरटेनमेंट की बौछार, इस वीकएंड इन फिल्मों-सीरीज का उठाएं लुत्फ","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT Releases: सस्पेंस और थ्रिल के साथ होगी एंटरटेनमेंट की बौछार, इस वीकएंड इन फिल्मों-सीरीज का उठाएं लुत्फ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 25 Jul 2025 07:05 AM IST
सार
OTT Releases This Weekend: थिएटर्स में 'सैयारा', 'तन्वी द ग्रेट' और 'हरि हर वीर मल्लु' लगी हुई हैं। मगर, वीकएंड पर बाहर जाने का मन नहीं है और ओटीटी पर ही कुछ बेहतरीन देखना चाहते हैं तो विकल्प इस हफ्ते खूब हैं।
मॉनसून का सीजन, बारिश की फुहारें और वीकएंड! यह सारी चीजें एक साथ मिलें तो लगता है कि कोई बड़ी खुशी हाथ लग गई। इसी मौसम में अगर एंटरटेनमेंट का साथ मिल जाए तो कहना ही क्या? इस वीकएंड ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज-फिल्में रिलीज हो रही हैं। जानिए
Trending Videos
2 of 7
'मंडला मर्डर्स'
- फोटो : इंस्टाग्राम
'मंडला मर्डर्स'
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कोई दिलचस्प सीरीज देखने का मन है तो इस हफ्ते 'मंडला मर्डर्स' को मिस मत करिए। यह आज शुक्रवार 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव जैसे सितारे हैं। इस सीरीज में चरणदासपुर के प्राचीन यंत्र के रहस्य उजागर होंगे। वाणी सीरीज में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के रोल में नजर आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
'सरजमीं'
- फोटो : सोशल मीडिया
‘सरजमीं’
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म 'सरजमीं' भी इस वीकएंड आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिहिर आहूजा भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की काहनी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है, जो कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करती है। इसके लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार है। काजोल ने फिल्म में इब्राहिम की मां का रोल अदा किया है। फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।
4 of 7
रंगीन
- फोटो : इंस्टाग्राम @primevideoin
रंगीन
इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा नजर आएंगे। इसकी कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है, जिसे अपनी पत्नी से धोखा मिलता है और वह उस धोखे का बदला लेने के लिए एक बड़ा कदम उठाता है। यह शो 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
'हैप्पी गिलमोर 2'
इसके अलावा इस वीकएंड की ओटीटी रिलीज में अमेरिकी स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी गिलमोर 2' भी लिस्ट में है। रिलीज से पहले इसकी काफी चर्चा है। यह 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।