{"_id":"690ce174896e41a0ac079ca6","slug":"michael-trailer-released-jaafar-jackson-to-portray-his-uncle-michael-jackson-role-in-biopic-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Michael Teaser: लौट आया माइकल जैक्सन! बायोपिक का टीजर देख सब रह गए दंग; चाचा का किरदार निभाएंगे जाफर जैक्सन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Michael Teaser: लौट आया माइकल जैक्सन! बायोपिक का टीजर देख सब रह गए दंग; चाचा का किरदार निभाएंगे जाफर जैक्सन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:27 PM IST
सार
Jaafar jackson in Michael Teaser: माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म का नाम है ‘माइकल’ और इसमें जैक्सन का किरदार निभा रहे हैं उनके सगे भतीजे जाफर जैक्सन। यहां देखें ट्रेलर..
विज्ञापन
जैक्सन
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के सबसे मशहूर डांसर में से एक माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' का टीजर रिलीज हो गया है। 06 नवंबर को रिलीज हुए इस टीजर में उनका किरदार जाफर जैक्सन निभा रहे हैं। जाफर जैक्सन, माइकल जैक्सन से सगे भतीजे हैं। इस बायोपिक में कोलमैन डोमिंगो, निया लॉन्ग और माइल्स टेलर जैसे कलाकार अदाकारी करते नजर आएंगे।
Trending Videos
टीजर में नजर आए माइकल जैक्सन की जिंदगी के पहलू
एक मिनट लंबे टीजर में माइकल जैक्सन की झलक देखने को मिलती है। क्विंस जोन्स रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माइकल जैक्सन के साथ हैं। टीजर में माइकल जैक्सन की पूरी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाता है।
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'माइकल' का निर्देशन एंटोनी फुक्वा ने किया है। इसके लेखक जॉन लोगन हैं।
एक मिनट लंबे टीजर में माइकल जैक्सन की झलक देखने को मिलती है। क्विंस जोन्स रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माइकल जैक्सन के साथ हैं। टीजर में माइकल जैक्सन की पूरी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाता है।
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'माइकल' का निर्देशन एंटोनी फुक्वा ने किया है। इसके लेखक जॉन लोगन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैक्सन
- फोटो : यूट्यूब
टीजर देखकर फैंस हुए हैरान
टीजर में दिखाया गया है कि माइकल जैक्सन के रूप में जाफर जैक्सन स्टेज पर जबरदस्त डांस करते हैं। वह लोगों से बिल्कुल माइकल जैक्सन की आवाज में बात करते हैं। जाफर की अदाकारी देखकर कई बार लगता है कि वह माइकल जैक्सन ही हैं।
टीजर देखकर कई फैंस हैरान हैं। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'इस ट्रेलर को ऑस्कर मिलना चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'जाफर को अपने चाचा का किरदार निभाते देख मैं खुश हूं। इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं।' एक और यूजर ने लिखा है 'जाफर बिल्कुल अपने चाचा की तरह बोलते हैं।'
टीजर में दिखाया गया है कि माइकल जैक्सन के रूप में जाफर जैक्सन स्टेज पर जबरदस्त डांस करते हैं। वह लोगों से बिल्कुल माइकल जैक्सन की आवाज में बात करते हैं। जाफर की अदाकारी देखकर कई बार लगता है कि वह माइकल जैक्सन ही हैं।
टीजर देखकर कई फैंस हैरान हैं। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'इस ट्रेलर को ऑस्कर मिलना चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'जाफर को अपने चाचा का किरदार निभाते देख मैं खुश हूं। इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं।' एक और यूजर ने लिखा है 'जाफर बिल्कुल अपने चाचा की तरह बोलते हैं।'
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 'माइकल' दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने का वादा करती है। यह फिल्म बताएगी कि कैसे माइकल जैक्सन इतने महान कलाकार बन गए। दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें माइकल जैक्सन के सबसे मशहूर परफॉर्मेंस की झलक दिखेगी। फिल्म 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म 'माइकल' दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने का वादा करती है। यह फिल्म बताएगी कि कैसे माइकल जैक्सन इतने महान कलाकार बन गए। दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें माइकल जैक्सन के सबसे मशहूर परफॉर्मेंस की झलक दिखेगी। फिल्म 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।