सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Paresh Rawal Reveals Lobbing Exists In National Awards And Oscar Says I Do Not Know Much

‘नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर में भी होती है लॉबिंग’, परेश रावल का बड़ा बयान; बोले- कोई पुरस्कार जीतने की चाहत नहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 03 Nov 2025 01:28 PM IST
सार

Paresh Rawal On Awards Ceremony: दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अब अवॉर्ड्स समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर में भी लॉबिंग होने की बात कही है। 

विज्ञापन
Paresh Rawal Reveals Lobbing Exists In National Awards And Oscar Says I Do Not Know Much
परेश रावल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परेश रावल की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए और दिग्गज कलाकारों में होती है। इन दिनों अभिनेता अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ताज महल पर आधारित इस कहानी को लेकर कुछ विवाद भी रहा। फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। इस बीच परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड में लॉबिंग किए जाने को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ऑस्कर को लेकर भी कई बड़ी बातें बताईं।

Trending Videos

नेशनल अवॉर्ड्स में भी लॉबिंग होती होगी
परेश रावल हाल ही में राज शमनी के साथ उनके पॉडकास्ट में पहुंचे। यहां एक्टर ने अपने करियर और नेशनल अवॉर्ड व ऑस्कर को लेकर भी बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि इन अवॉर्ड्स समारोह में लॉबिंग की कितनी भूमिका रहती है। फिल्म पुरस्कारों की विश्वसनीयता के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि मुझे पुरस्कारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। एक बात मैं ये भी बोलूं, नेशनल अवॉर्ड में थोड़ी बहुत लॉबिंग होती होगी। उतनी नहीं है जितनी बाकी के अवार्ड्स में होती है। बाकी के अवॉर्ड की तो बात करो या ना करो, कोई फर्क नहीं पड़ता। नेशनल अवॉर्ड की काफी प्रतिष्ठा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्कर में लॉबिंग पर भी बोले परेश
अभिनेता ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि लॉबिंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठि अवॉर्ड्स ऑस्कर को लेकर उन्होंने कहा कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी लॉबिंग होती है। अवॉर्ड्स प्रक्रिया पर एक्टर ने कहा कि यह प्रक्रिया काफी हद तक प्रभाव और नेटवर्किंग से प्रेरित होती है। लॉबिंग के प्रयासों के तहत बड़ी पार्टियां भी आयोजित की जाती हैं। जितने अकादमी के सदस्य होते हैं, सबको व्हिप अप किया जाता है।

कोई अवॉर्ड जीतने की नहीं है इच्छा
परेश रावल ने बताया कि वो कोई खास अवॉर्ड जीतने की बजाय, निर्देशक समेत अपने क्रिएटिव सहयोगियों से सराहना और असली पहचान चाहते हैं। उनकी यह चाहत यहीं खत्म हो जाती है और वह इससे आगे कुछ नहीं देखना चाहते। बता दें कि परेशव रावल को साल 1993 में ‘छोकरी’ और ‘सर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला हुआ है।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘पापा की तो सुननी पड़ेगी क्योंकि वो शाहरुख खान हैं’, शाहरुख ने बताया आर्यन-सुहाना को देते हैं क्या सलाह?

‘द ताज स्टोरी’ और ‘थामा’ में नजर आए हैं परेश रावल
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में नजर आए हैं। इस फिल्म में परेश एक गाइड बने हुए हैं। इसके अलावा वो दिवाली पर रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म में परेश रावल ने आयुष्मान के पिता की भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed