Varun Tej-Lavanya: वरुण तेज-लावण्या के प्री वेडिंग समारोह की हुई शुरुआत, अभिनेता ने साझा कीं तस्वीरें
वरुण ने समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "परिवार।'' इसके साथ उन्होंने यादगार शाम के लिए शुक्रिया भी कहा है। साझा की गई तस्वीरों में मेगा स्टार चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं।

विस्तार
अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द ही शादी करने वाले हैं। हाल ही में दोनों की प्री वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में कपल काफी खुश नजर आ रहा है। फैंस भी जमकर अभिनेता के इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

वरुण ने समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "परिवार।'' इसके साथ उन्होंने यादगार शाम के लिए शुक्रिया भी कहा है। साझा की गई तस्वीरों में मेगा स्टार चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं। फोटोज में वरुण ने कैजुअल बटन-डाउन शर्ट और काली जींस पहनी हुई है, जबकि लावण्या ने पीले रंग का चूड़ीदार सूट पहना है। बता दें कि लावण्या और वरुण ने नौ जून को हैदराबाद में में सगाई कर ली थी। इस समारोह में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी कथित तौर पर नंवंबर में होगी। हालांकि, दोनों या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कोई तारीख साझा नहीं की गई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण तेज को आखिरी बार प्रवीण सत्तारू के निर्देशन में बनी फिल्म गाण्डीवधारी अर्जुन में देखा गया था। बताया जा रहा है कि उनका अगला प्रोजेक्ट द्विभाषी होगा, जो हिंदी में भी रिलीज होगा। इस फिल्म में वह मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस अनाम फिल्म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं, लावण्या की बात करें तो वह पुली मेका नाम की वेब सीरीज में आखिरी बार नजर आई थीं। अभिनेत्री जल्द ही रवींद्र माधव के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म थानल में दिखाई देंगी।
Ranbir Kapoor: 'महादेव गेमिंग एप' में क्यों आया रणबीर कपूर का नाम, दुबई में हुई एक शादी से उनका क्या कनेक्शन?