{"_id":"68bf275d396e222fce005ee7","slug":"censor-board-clears-teja-sajja-starrer-mirai-for-release-with-u-a-certificate-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mirai: तेजा सज्जा अभिनीत 'मिराय' को मिला U\/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Mirai: तेजा सज्जा अभिनीत 'मिराय' को मिला U/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 09 Sep 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
सार
Teja Sajja Mirai U/A Certificate: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई है। इस खबर से तेजा के फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।

फिल्म मिराय
- फोटो : इंस्टाग्राम@tejasajja123
विज्ञापन
विस्तार
साउथ अभिनेता तेजा सज्जा ने फिल्म 'मिराय' को लेकर एक जानकारी शेयर की है। अभिनेता ने बताया उनकी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। साथ ही इस फिल्म को रिलीज की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस खुशखबरी को सुनते ही तेजा सज्जा के फैंस बेहद खुश हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Trending Videos
फिल्म 'मिराय' को लेकर तेजा का पोस्ट
फिल्म 'मिराय' के अभिनेता ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा. '#MIRAI सेंसर्ड विद 𝐔/𝐀, बच्चों, परिवारों और सभी वर्गों के दर्शकों के लिए एक साफ-सुथरी फिल्म, बड़े पर्दे पर एक्शन, इमोशन और भक्ति का अनुभव करने के लिए 12 सितंबर को दुनिया भर में भव्य रिलीज हो रही है।'
फिल्म 'मिराय' के अभिनेता ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा. '#MIRAI सेंसर्ड विद 𝐔/𝐀, बच्चों, परिवारों और सभी वर्गों के दर्शकों के लिए एक साफ-सुथरी फिल्म, बड़े पर्दे पर एक्शन, इमोशन और भक्ति का अनुभव करने के लिए 12 सितंबर को दुनिया भर में भव्य रिलीज हो रही है।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'मिराय' के बारे में
फिल्म 'मिराय' का निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। तेजा सज्जा के अलावा इस फिल्म में जगपति बाबू 'अंगामा बाली' नामक तंत्र के रक्षक की भूमिका में हैं, जबकि रितिका नायक 'विभा' का किरदार निभा रही हैं। मनोज मांचू खलनायक की भूमिका में हैं और श्रेया सरन और जयराम भी अहम किरदार में दिखेंगे। कार्तिक गट्टामनेनी ने फिल्म का निर्देशन और छायांकन किया है, साथ ही इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। मणिबाबू करणम ने संवाद लिखे हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में शानदार सींस और ढेर सारे वीएफएक्स शॉट्स शामिल हैं। हिंदी भाषा में इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है। यह फिल्म 2डी और 3डी में आठ भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Panwadi Song: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के नए होली सॉन्ग 'पनवाड़ी' की दिखी झलक, जानें कब होगा रिलीज
फिल्म 'मिराय' का निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। तेजा सज्जा के अलावा इस फिल्म में जगपति बाबू 'अंगामा बाली' नामक तंत्र के रक्षक की भूमिका में हैं, जबकि रितिका नायक 'विभा' का किरदार निभा रही हैं। मनोज मांचू खलनायक की भूमिका में हैं और श्रेया सरन और जयराम भी अहम किरदार में दिखेंगे। कार्तिक गट्टामनेनी ने फिल्म का निर्देशन और छायांकन किया है, साथ ही इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। मणिबाबू करणम ने संवाद लिखे हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में शानदार सींस और ढेर सारे वीएफएक्स शॉट्स शामिल हैं। हिंदी भाषा में इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है। यह फिल्म 2डी और 3डी में आठ भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Panwadi Song: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के नए होली सॉन्ग 'पनवाड़ी' की दिखी झलक, जानें कब होगा रिलीज