The Paradise: साउथ एक्टर नानी की ‘द पैराडाइज’ में हुई राघव जुयाल की एंट्री, निर्माताओं ने शेयर किया वीडियो
Raghav Juyal Joins Nani Film: आज राघव जुयाल के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म ‘द पैराडाइज’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बीटीएस वीडियो शेयर कर फिल्म में एक्टर के होने की पुष्टि की है।

विस्तार

आज फिल्म 'द पैराडाइज' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। 'द पैराडाइज' के निर्माताओं ने यह खास वीडियो आज राघव जुयाल के 34वें जन्मदिन पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। आज निर्माताओं ने एक शानदार बीटीएस वीडियो के साथ राघव की इस फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है। राघव का किरदार गंभीर और दमदार है। इस वीडियो में उनकी मेहनत और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है की उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। फिल्म के निर्माताओं ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'द पैराडाइज- प्रतिभाशाली लोगों को शुभकामनाएं देता है। राघव जुयाल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक ऐसे रोल में उनका स्वागत है, जो अनोखा होगा और सभी को आश्चर्यचकित कर देगा।'
राघव, जो अपनी खास स्क्रीन मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म 'किल' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। अब वह 'द पैराडाइज' में नानी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेलाने कर रहे हैं। 'द पैराडाइज' 26 मार्च, 2026 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कथित तौर पर शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में भी राघव की भूमिका की चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor: न्यू ऑरलियन्स लुइसियाना में मंगेतर संग मस्ती करती नजर आईं अंशुला कपूर, देखें दिलचस्प तस्वीरें..