Shriya Saran: ‘मिराय’ फिल्म में श्रिया सरन का लुक आया सामने, पोस्टर के जरिए मेकर्स ने साझा किया किरदार
इन दिनों एक तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ चर्चा में है। तेजा सज्जा स्टारर इस फिल्म में श्रिया सरन भी एक अहम किरदार में हैं। हाल ही में मेकर्स ने उनका लुक, रोल एक पोस्टर के जरिए साझा किया है।
विस्तार
दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा श्रिया सरन फिल्म ‘मिराय’ में एक दमदार किरदार में नजर आने वाली है। मेकर्स ने उनका लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है। श्रिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज फिल्म ‘मिराय’ का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।
इस किरदार में आएंगी नजर
श्रिया सरन फिल्म ‘मिराय’ में अंबिका के किरदार में नजर आएंगी। इस पोस्टर को साझा करने के साथ मेकर्स ने लिखा है, ‘हर सुपर हीरो की जर्नी के पीछे एक मां की ताकत छिपी होती है।’ इस लाइन से लगता है कि श्रिया फिल्म में मां के किरदार में नजर आएंगी।
क्या है फिल्म ‘मिराय’ की कहानी
फिल्म ‘मिराय’ एक सुपर हीरो, वॉरियर की कहानी है। इस सुपर हीरो को नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है। मगर अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए हीरो को एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इस काम में कई लोग उसकी मदद करते हैं। फिल्म में तेज सज्जा ने लीड रोल निभाया है। वह फिल्म 'हनुमान' के कारण दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। इस फिल्म में तेजा सज्जा, श्रिया सरन के अलावा मांचू मनोज, रितिका नायक, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे कलाकार भी हैं।
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
फिल्म ‘मिराय’ को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पिछले दिनों स्टार कास्ट कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी पहुंची थी।