{"_id":"68887b46513f152e3105e583","slug":"pawan-kalyan-calling-kangana-ranaut-stronger-actress-than-kareena-kapoor-priyanka-chopra-2025-07-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pawan Kalyan: किस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते हैं पवन कल्याण, एक्ट्रेस को प्रियंका से बताया बेहतर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Pawan Kalyan: किस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते हैं पवन कल्याण, एक्ट्रेस को प्रियंका से बताया बेहतर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 29 Jul 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Who Is Pawan Favourite Actress: अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण अपनी नई फिल्म "हरि हर वीर मल्लु" को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ काम करने की इच्छा जताई।

पवन कल्याण
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
पावरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान जब पवन कल्याण से उनकी सह-कलाकार के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को चुनने को कहा गया, तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर का नाम नहीं लिया। जानिए आखिर किस अभिनेत्री के साथ पवन काम करना चाहते हैं।

Trending Videos
पवन ने की कंगना की तारीफ
एक इंटरव्यू के दौरान पवन कल्याण ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर से बेहतर अभिनेत्री बताया। उन्होंने कंगना को मजबूत अभिनेत्री कहा। खासकर उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी के किरदार के लिए उनकी तारीफ की। वहीं कंगना ने पवन के इस बयान को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और प्यार भरे इमोजी के साथ खुशी जताई।
एक इंटरव्यू के दौरान पवन कल्याण ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर से बेहतर अभिनेत्री बताया। उन्होंने कंगना को मजबूत अभिनेत्री कहा। खासकर उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी के किरदार के लिए उनकी तारीफ की। वहीं कंगना ने पवन के इस बयान को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और प्यार भरे इमोजी के साथ खुशी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंगना के अलावा किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं पवन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन से जब आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और कियारा आडवाणी में से चुनने को कहा गया, तो उन्होंने पहले सभी को चुना, लेकिन बाद में कृति सेनन को पसंद किया। हालांकि, कृति और कंगना में से उन्होंने कंगना को चुना।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन से जब आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और कियारा आडवाणी में से चुनने को कहा गया, तो उन्होंने पहले सभी को चुना, लेकिन बाद में कृति सेनन को पसंद किया। हालांकि, कृति और कंगना में से उन्होंने कंगना को चुना।
पवन और कंगना का करियर
कंगना ने 2006 में 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 2009 में तेलुगु फिल्म 'एक निरंजन' में काम किया था। उनकी हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' थी, जिसका निर्देशन और निर्माण भी उन्होंने किया। पवन की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' हाल ही में कई भाषाओं में रिलीज हुई है। वह जल्द ही 'दे कॉल हिम ओजी' और 'उस्ताद भगत सिंह' में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Farah Khan: फराह खान को मिला अमिताभ बच्चन का लेटर, अब उनके रसोइये दिलीप को भी है ऐसे पत्र की चाहत
कंगना ने 2006 में 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 2009 में तेलुगु फिल्म 'एक निरंजन' में काम किया था। उनकी हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' थी, जिसका निर्देशन और निर्माण भी उन्होंने किया। पवन की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' हाल ही में कई भाषाओं में रिलीज हुई है। वह जल्द ही 'दे कॉल हिम ओजी' और 'उस्ताद भगत सिंह' में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Farah Khan: फराह खान को मिला अमिताभ बच्चन का लेटर, अब उनके रसोइये दिलीप को भी है ऐसे पत्र की चाहत