Pawan Kalyan: पवन कल्याण के बर्थ डे से पहले मेकर्स ने दिया तोहफा, ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर जारी किया
साउथ फिल्मों के पावर स्टार पवन कल्याण के जन्मदिन से एक दिन पहले फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर जारी किया है। इसमें पवन कल्याण का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है।

विस्तार
साउथ फिल्मों के चर्चित एक्टर पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर जारी किया गया है। यह पोस्टर उनके जन्मदिन से एक दिन पहले जारी किया गया है। इसमें बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में वह नजर आ रहे हैं।

Happy Birthday to the USTAAD of style, swag and box office - POWER STAR @PawanKalyan ❤🔥#UstaadBhagatSingh will be a feast for fans and a delight for the audience 💥💥#HBDPawanKalyan@harish2you @sreeleela14 #RaashiiKhanna @ThisIsDSP @DoP_Bose #AnandSai @MythriOfficial… pic.twitter.com/Yvtjw7BORL
विज्ञापन— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) September 1, 2025विज्ञापन
मेकर्स ने दी पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ के पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘स्टाइल के उस्ताद, बॉक्स ऑफिस के पावन स्टार पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामनाएं। फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ फैंस के लिए एक खुशी का मौका बनेगी।’
फिल्म के पोस्टर पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन
फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ के पोस्टर पर पवन कल्याण ब्लैक सूट, टोपी में नजर आ रहे हैं। वह माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस पोज दे रहे हैं। यूजर्स ने भी पवन कल्याण को कमेंट सेक्शन में माइकल जैक्सन कहा है। कई यूजर ने पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

फिल्म में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
हाल ही में फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना शामिल हुई हैं। इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स कर रहे हैं।