{"_id":"694374b7898e9b26910d1903","slug":"prabhas-the-raja-saab-song-launch-nidhi-agarwal-stuck-in-crowd-video-viral-security-questions-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nidhhi: भीड़ में फंसी साउथ की यह एक्ट्रेस, लड़कों ने गलत तरीके से किया टच; 25 सेकंड का वीडियो देख कांप जाएंगे","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Nidhhi: भीड़ में फंसी साउथ की यह एक्ट्रेस, लड़कों ने गलत तरीके से किया टच; 25 सेकंड का वीडियो देख कांप जाएंगे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 18 Dec 2025 08:58 AM IST
सार
Nidhhi Agerwal Mobbed By Crowd: बुधवार को 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर प्रभास और फिल्म की पूरी टीम पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल इवेंट से निकलकर भीड़ में फंस गई। तमाम जद्दोजहद के बाद वो अपनी कार तक बचते-बचाते पहुंच पाईं।
विज्ञापन
निधि अग्रवाल
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हैदराबाद में प्रभास की आने वाली फिल्म 'द राजा साब' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान ऐसा वाकया सामने आया, जिसने एक बार फिर से सेलेब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सॉन्ग लॉन्च जैसे भव्य कार्यक्रम के बाद जब अभिनेत्री निधि अग्रवाल वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तभी हालात अचानक बेकाबू हो गए। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के मुताबिक, इवेंट खत्म होते ही लोग निधि अग्रवाल के बेहद करीब आ गए। कोई सेल्फी लेना चाहता था तो कोई वीडियो बनाने में जुटा था। इसी बीच भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों तरफ से घिरी निधि के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह कार तक पहुंचाया। कार में बैठने के बाद निधि ने कहा- 'ओ माय गॉड। व्हाट द हेल वॉज डैट' ( हे भगवान। ये सब क्या था )
यह खबर भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर रानी मुखर्जी और शिल्पा शेट्टी तक, एक ही रात जमीन पर उतरे कई सितारे; ग्लैमर का लगाया तड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अभिनेत्री की गाड़ी आगे बढ़ नहीं पा रही थी और लोग उनके बेहद करीब पहुंच गए थे। जैसे ही निधि कार में बैठीं, उनके चेहरे पर राहत के साथ-साथ असहजता भी साफ दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
कई लोगों ने इसे फैन कल्चर की हद पार होना बताया है। यूजर्स का कहना है कि स्टार्स की लोकप्रियता का मतलब यह नहीं कि उनकी निजी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाए। कुछ लोगों ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इतने बड़े सितारे के इवेंट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि प्रशंसा और बदतमीजी के बीच की लाइन अब धुंधली होती जा रही है।
मुन्ना माइकल से की थी शुरुआत
निधि अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म मुन्ना माइकल से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। आईस्मार्ट शंकर, ईश्वरन और हरि हर वीरा मल्लु जैसी फिल्मों में उनके काम को खासा सराहा गया। अब वह प्रभास के साथ द राजा साब में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। मारुति के निर्देशन में बन रही 'द राजा साब' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा जोरों पर है और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Trending Videos
निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के मुताबिक, इवेंट खत्म होते ही लोग निधि अग्रवाल के बेहद करीब आ गए। कोई सेल्फी लेना चाहता था तो कोई वीडियो बनाने में जुटा था। इसी बीच भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों तरफ से घिरी निधि के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह कार तक पहुंचाया। कार में बैठने के बाद निधि ने कहा- 'ओ माय गॉड। व्हाट द हेल वॉज डैट' ( हे भगवान। ये सब क्या था )
विज्ञापन
विज्ञापन
Scary visuals of #NidhhiAgerwal being mobbed by fans at the #TheRajaSaab song launch.
A little common sense from the crowd would have made the situation better. pic.twitter.com/2kAv43zJ2Q — Gulte (@GulteOfficial) December 17, 2025
यह खबर भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर रानी मुखर्जी और शिल्पा शेट्टी तक, एक ही रात जमीन पर उतरे कई सितारे; ग्लैमर का लगाया तड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अभिनेत्री की गाड़ी आगे बढ़ नहीं पा रही थी और लोग उनके बेहद करीब पहुंच गए थे। जैसे ही निधि कार में बैठीं, उनके चेहरे पर राहत के साथ-साथ असहजता भी साफ दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
कई लोगों ने इसे फैन कल्चर की हद पार होना बताया है। यूजर्स का कहना है कि स्टार्स की लोकप्रियता का मतलब यह नहीं कि उनकी निजी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाए। कुछ लोगों ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इतने बड़े सितारे के इवेंट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि प्रशंसा और बदतमीजी के बीच की लाइन अब धुंधली होती जा रही है।
मुन्ना माइकल से की थी शुरुआत
निधि अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म मुन्ना माइकल से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। आईस्मार्ट शंकर, ईश्वरन और हरि हर वीरा मल्लु जैसी फिल्मों में उनके काम को खासा सराहा गया। अब वह प्रभास के साथ द राजा साब में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। मारुति के निर्देशन में बन रही 'द राजा साब' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा जोरों पर है और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।