सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Raja Deluxe Nidhhi Agerwal to work with Salaar actor Prabhas in new film filmmaker Maruti confirms

Raja Deluxe: प्रभास की 'राजा डीलक्स' में हुई निधि अग्रवाल की एंट्री, फिल्म निर्माता मारुति ने की पुष्टि

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 18 Aug 2023 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रभास इन दिनों लगातार फिल्म साइन कर रहे हैं। प्रशांत नील की 'सालार: पार्ट वन सीजफायर' के साथ ही अभिनेता के पास फिल्म 'राजा डीलक्स' भी है, जिसकी मुख्य अभिनेत्री के नाम का खुलासा हो गया है।

Raja Deluxe Nidhhi Agerwal to work with Salaar actor Prabhas in new film filmmaker Maruti confirms
प्रभास, निधि अग्रवाल - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ सुपरस्टार प्रभास पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले वह अपनी आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' के बुरे प्रदर्शन के कारण चर्चा में थे, वहीं उसके बाद उनकी आगामी फिल्म 'सालार: पार्ट सीजफायर' उन्हें सुर्खियों में ले आई थी। जब से 'सालार' का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है, तब से किसी न किसी वजह से प्रभास लाइमलाइट में बने रहते हैं। लेकिन आज हम उनकी नई फिल्म 'राजा डीलक्स' के बारे में बात करने वाले हैं। दरअसल, प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के नाम पर मुहर लग गई है। चलिए बताते हैं कौन है वह एक्ट्रेस..  

loader
Trending Videos

यह अभिनेत्री निभाएगी मुख्य भूमिका
प्रभास इन दिनों लगातार फिल्म साइन कर रहे हैं। प्रशांत नील की 'सालार: पार्ट वन सीजफायर' के साथ ही अभिनेता के पास फिल्म 'राजा डीलक्स' भी है, जिसकी मुख्य अभिनेत्री के नाम का खुलासा हो गया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ साउथ अभिनेत्री निधि अग्रवाल नजर आएंगी। इस बात की पुष्टि निर्देशक मारुति ने सोशल मीडिया के जरिए की है। 'राजा डीलक्स' के निर्देशक ने निधि अग्रवाल के नाम का एलान अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Kangana Ranaut: सलमान खान की एक्स के सपोर्ट में उतरीं कंगना रणौत, 'क्वीन' ने खुद को बताया सोमी अली की आवाज

निर्देशक ने निधि के जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा
साउथ इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली निधि अग्रवाल ने 17 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर निर्देशक मारुति ने अभिनेत्री को बधाई दी और इसके साथ ही उनके फैंस को एक सरप्राइज भी दे दिया। निर्देशक के पोस्ट से अनजाने में एक सीक्रेट सामने आ गया। दरअसल, मारुति ने पुष्टि की कि निधि प्रभास के साथ 'राजा डीलक्स' में मुख्य अभिनेत्री होंगी।  फिल्म निर्माता मारुति ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय निधि, भविष्य के लिए शुभकामनाएं और जल्द ही सेट पर मिलते हैं।'


दोहरी भूमिका निभाएंगे प्रभास
फिल्म के बारे में लगातार आ रही अफवाहों और लीक की धमकियों के बीच मारुति का ट्वीट फैंस के लिए एक सुखमय संदेश लेकर आया। निर्देशक के शब्दों ने प्रभास की फिल्म में निधि के होने की पुष्टि करते हुए संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है। पिछले काफी समय से जो फैंस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के बारे में अटकलें लगा रहे थे, यह खबर सुनकर खुशी से झूम उठे हैं। 'राजा डीलक्स' में प्रभास को डबल रोल निभाते देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें प्रभास दादा और उनके पोते के रूप में दिखाई देंगे।
Jawan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के केरल-तमिलनाडु राइट्स बिके, सौदे की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed