{"_id":"6839c522b5afc3469907c4de","slug":"south-actor-nani-hit-3-now-streaming-on-netflix-faces-unexpected-backlash-from-telugu-audience-controversy-2025-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HIT 3 Ott Controversy: नानी की 'हिट 3' ओटीटी पर हुई रिलीज, तेलुगु दर्शकों को झेलनी पड़ी परेशानी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
HIT 3 Ott Controversy: नानी की 'हिट 3' ओटीटी पर हुई रिलीज, तेलुगु दर्शकों को झेलनी पड़ी परेशानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 30 May 2025 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Nani Film HIT 3 Ott Controversy : नेचुरल स्टार नानी की तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। ओटीटी पर रिलीज के बाद इस फिल्म के कुछ डायलॉग ने तेलुगु दर्शकों को नाराज कर दिया है।

हिट 3
- फोटो : इंस्टाग्राम-
विज्ञापन
विस्तार
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिट 3' में साउथ स्टार नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आईं। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बाद एक विवाद छिड़ गया है, जिससे तेलुगु दर्शक नाराज हो गए हैं।

Trending Videos
क्या है विवाद
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, 'हिट 3' की ओटीटी रिलीज के बाद तमिल संस्करण में एक संवाद ने तेलुगु दर्शकों को नाराज कर दिया है। क्लाइमेक्स में अभिनेता कार्थी की दमदार एंट्री है, जो 'हिट 4' में उनकी भूमिका का संकेत देता है। तेलुगु संस्करण में वे कहते हैं, "क्या तुम्हें लगता है मुझे तेलुगु नहीं आती? मैं द्विभाषी हूं।" यह संवाद प्रभावशाली है। हालांकि, तमिल डब में इस संवाद में "गोल्टी" शब्द का इस्तेमाल हुआ, जो तेलुगु भाषी लोगों के लिए अपमानजनक माना जाता है।
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, 'हिट 3' की ओटीटी रिलीज के बाद तमिल संस्करण में एक संवाद ने तेलुगु दर्शकों को नाराज कर दिया है। क्लाइमेक्स में अभिनेता कार्थी की दमदार एंट्री है, जो 'हिट 4' में उनकी भूमिका का संकेत देता है। तेलुगु संस्करण में वे कहते हैं, "क्या तुम्हें लगता है मुझे तेलुगु नहीं आती? मैं द्विभाषी हूं।" यह संवाद प्रभावशाली है। हालांकि, तमिल डब में इस संवाद में "गोल्टी" शब्द का इस्तेमाल हुआ, जो तेलुगु भाषी लोगों के लिए अपमानजनक माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्शक उठा रहे हैं सवाल
नानी और प्रशांति टिपिरनेनी द्वारा निर्मित, मिकी जे मेयर के संगीत वाली हिट 3 अपनी कहानी और विवाद दोनों के लिए चर्चा में है। इस सीन ने दर्शकों को आहत किया और सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि इस शब्द को रिलीज में शामिल कैसे किया गया। इस विवाद ने इंटरनेट पर तूल पकड़ लिया है और इस सीन के वीडियो वायरल हो रहे हैं। निर्देशक सैलेश कोलानू और उनकी टीम की आलोचना हो रही है। लोग अब उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Varun Dhawan: वरुण धवन ने 'है जवानी तो इश्क होना है' के रैप-अप की शानदार तस्वीरें की शेयर, दिखी स्टार कास्ट
नानी और प्रशांति टिपिरनेनी द्वारा निर्मित, मिकी जे मेयर के संगीत वाली हिट 3 अपनी कहानी और विवाद दोनों के लिए चर्चा में है। इस सीन ने दर्शकों को आहत किया और सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि इस शब्द को रिलीज में शामिल कैसे किया गया। इस विवाद ने इंटरनेट पर तूल पकड़ लिया है और इस सीन के वीडियो वायरल हो रहे हैं। निर्देशक सैलेश कोलानू और उनकी टीम की आलोचना हो रही है। लोग अब उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Varun Dhawan: वरुण धवन ने 'है जवानी तो इश्क होना है' के रैप-अप की शानदार तस्वीरें की शेयर, दिखी स्टार कास्ट