सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Teja Sajja And Shriya Saran South Movie Mirai Hindi Teaser Released

Mirai Hindi Teaser: ‘हनुमान’ फेम तेजा सज्जा की ‘मिराई’ का टीजर रिलीज, फिल्म में दिखा गजब का एक्शन-एडवेंचर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 28 May 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण भारती फिल्में अपनी कहानियों के साथ खूब प्रयोग करती हैं। इस बात का उदाहरण आने वाली फिल्म ‘मिराई’ है। इस एक्शन-एडवेंचर वाली फिल्म का हाल ही में हिंदी टीजर रिलीज हुआ? जानिए, क्या-क्या खास दिखा इस टीजर में। 

Teja Sajja And Shriya Saran South Movie Mirai Hindi Teaser Released
फिल्म 'मिराई' के दृश्य - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सम्राट अशोक का संदर्भ लेकर फिल्म ‘मिराई’ का टीजर शुरू होता है। इसके बाद विलेन की एंट्री होती है, यह शख्स बहुत शक्तिशाली है, जादुई शक्तियों का मालिक भी है। इसकी बुराई को रोकने का कोई रास्ता किसी को नजर नहीं आ रहा है लेकिन एक योद्धा इस बुरे व्यक्ति को रोकने के लिए आगे आता है। इस काम में एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) उसका मददगार बनता है। इसी कहानी के जरिए एक्शन-एडवेंचर की एक शानदार यात्रा पर ‘मिराई’ फिल्म दर्शकों को लेकर जाती है। 

loader
Trending Videos

एक्शन-एडवेंचर से भरपूर है फिल्म 
फिल्म ‘मिराई’ एक योद्धा की कहानी है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है। मगर अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए हीरो को एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इन्हीं सब बातों की झलक टीजर में मिलती है। फिल्म में कई जगह पर कमाल के एक्शन सीन्स भी नजर आते हैं, वहीं एडवेंचर तो इसका जरूरी हिस्सा है।   

विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Pushpa: ‘पुष्पा’ में इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत की भूमिका में फहाद फासिल नहीं, इस एक्टर की होती एंट्री; जानें 

ये कलाकार आएंगे नजर  
फिल्म ‘मिराई’ में लीड रोल तेज सज्जा ने निभाया है, वह एक योद्धा की भूमिका में हैं। तेजा की फिल्म 'हनुमान' को भी पिछले साल काफी पसंद किया गया था। वहीं फिल्म 'मिराई' में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। सभी कलाकारों के लुक्स भी काफी हटकर नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है।  




इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ को रिलीज होने में अभी समय है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दक्षिण भारतीय फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। इन दिनों हिंदी पट्टी के दर्शक भी साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, इसलिए ये फिल्में पैन इंडिया रिलीज हो रही हैं।  

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed