{"_id":"68ab69f8e5d8200e2708917e","slug":"teja-sajja-jagapathi-babu-shriya-saran-mirai-team-promote-their-film-on-the-great-indian-kapil-show-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mirai: कपिल शर्मा के शो पर नजर आएगी 'मिराई' की टीम, तेजा सज्जा-जगपति बाबू और श्रिया सरन आएंगे नजर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Mirai: कपिल शर्मा के शो पर नजर आएगी 'मिराई' की टीम, तेजा सज्जा-जगपति बाबू और श्रिया सरन आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 25 Aug 2025 01:26 AM IST
सार
The Great Indian Kapil show: तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म 'मिराई' जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए आएगी।
विज्ञापन
मिराई टीम
- फोटो : x
विज्ञापन
विस्तार
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इसमें अभी तक हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारे हिस्सा ले चुके हैं। खास बात यह है कि तेलुगु फिल्म 'मिराई' की टीम भी अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचीं।
Trending Videos
कपिल के शो पर मिराई की टीम
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, 'मिराई' की मुख्य टीम में तेजा सज्जा, जगपति बाबू और श्रिया सरन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करण जौहर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं।
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, 'मिराई' की मुख्य टीम में तेजा सज्जा, जगपति बाबू और श्रिया सरन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करण जौहर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'मिराई' के बारे में
'मिराई' का निर्देशन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है। इस फिल्म में मंचू मनोज मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं, लेकिन वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण प्रचार में शामिल नहीं हो सके। इस फिल्म में मंचू मनोज के अलावा तेजा सज्जा, जगपति बाबू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Naagin 7: आ रही है आपसे मिलने नागिन, 'नागिन 7' का टीजर हुआ रिलीज; एकता कपूर के सीरियल को लेकर फैंस उत्साहित
'मिराई' का निर्देशन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है। इस फिल्म में मंचू मनोज मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं, लेकिन वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण प्रचार में शामिल नहीं हो सके। इस फिल्म में मंचू मनोज के अलावा तेजा सज्जा, जगपति बाबू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Naagin 7: आ रही है आपसे मिलने नागिन, 'नागिन 7' का टीजर हुआ रिलीज; एकता कपूर के सीरियल को लेकर फैंस उत्साहित
तेजा सज्जा का करियर
तेजा सज्जा तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दो साल की उम्र में 'चूडालानी वुंडी' में एक बाल कलाकार के रूप से शुरू की। हाल ही में तेजा 'हनुमान' में नजर आए। प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित 'हनुमान' एक तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट ने किया। 'हनुमान' में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
यह भी पढ़ें: Jerry Adler: 'जेरी एडलर' का हुआ निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
तेजा सज्जा तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दो साल की उम्र में 'चूडालानी वुंडी' में एक बाल कलाकार के रूप से शुरू की। हाल ही में तेजा 'हनुमान' में नजर आए। प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित 'हनुमान' एक तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट ने किया। 'हनुमान' में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
यह भी पढ़ें: Jerry Adler: 'जेरी एडलर' का हुआ निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस