सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Teja Sajja upcoming movie Mirai locks new release date details inside

Teja Sajja Movie: तेजा सज्जा की 'मिराई' की नई रिलीज डेट तय, जानें कब होगी रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 26 Aug 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Mirai New Release Date: 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा के फैंस को उनकी फिल्म 'मिराई' के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। 

 

Teja Sajja upcoming movie Mirai locks new release date details inside
मिराई - फोटो : इंस्टाग्राम@tejasajja123
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'हनुमान' से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल कर चुके एक्टर तेजा सज्जा अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिराई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'हनुमान' के बाद प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म 'मिराई' से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन 'मिराई' के लिए तेजा के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। 
loader
Trending Videos

'मिराई' की नई रिलीज डेट तय
तेजा सज्जा की नई सुपरहीरो फिल्म 'मिराई' की रिलीज डेट बदल गई है। यह फिल्म पहले 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इसका ट्रेलर 28 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Teja Sajja (@tejasajja123)



 
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म 'मिराई'
कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित 'मिराई' एक एक्शन-एडवेंचर फंतासी फिल्म है। इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री ने बनाया है। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रितिका नायक, जयराम, जगपति बाबू, श्रिया सरन, राजेंद्रनाथ जुत्शी और पवन चोपड़ा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।

'मिराई' और 'दे कॉल हिम ओजी' में हो सकती है टक्कर
फिल्म पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' और तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' में कड़ी टक्कर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों फिल्में आसपास रिलीज होंगी। फिल्म 'मिराई' में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसका संगीत गौरा हरि ने दिया है, जो पहले 'हनुमान' में भी तेजा के साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म हनुमान
'हनुमान' प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित एक भारतीय तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है। प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म काल्पनिक गांव अंजनाद्री से है। यह प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है, जिसके बाद अधीरा आएगी।

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के साथ बेहद खुश नजर आए रितेश और जेनेलिया, देखें तस्वीरें..
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed