{"_id":"68a1ce950f57dc096c06c742","slug":"the-raja-saab-actress-nidhhi-agerwal-happy-birthday-with-share-exciting-film-announcement-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल ने रोमांचक फिल्म की घोषणा के साथ मनाया जन्मदिन, शेयर की शानदार तस्वीर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Nidhhi Agerwal: निधि अग्रवाल ने रोमांचक फिल्म की घोषणा के साथ मनाया जन्मदिन, शेयर की शानदार तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 17 Aug 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Nidhhi Agerwal Happy Birthday: निधि अग्रवाल ने आज अपना 32वां जन्मदिन मनाया। आज इस खास दिन पर निधि ने अपने फैंस को एक बेहद ही शादार गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है।

निधि अग्रवाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@nidhhiagerwal
विज्ञापन
विस्तार
साउथ एकट्रेस निधि अग्रवाल ने अपनी कुछ ही फिल्मों से दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। आज उनके जन्मदिन पर 'द राजा साहब' के निर्माताओं ने उनका कैरेक्टर पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दी है।

Trending Videos
निर्माताओं का पोस्ट
निर्माताओं ने निधि की खास तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, उसकी आंखों में राज हैं, उसकी मौजूदगी सिहरन पैदा करती है, पर चेहरा अनदेखा रहता है! इस दशहरा पर, अंधेरे को नाम मिल गया है, उसके खुलासे का इंतजार है। पर आज बात है, उस सितारे का जश्न मनाने की, निधि अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे प्रोडक्शन नंबर 1 की लीडिंग लेडी।'
निर्माताओं ने निधि की खास तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, उसकी आंखों में राज हैं, उसकी मौजूदगी सिहरन पैदा करती है, पर चेहरा अनदेखा रहता है! इस दशहरा पर, अंधेरे को नाम मिल गया है, उसके खुलासे का इंतजार है। पर आज बात है, उस सितारे का जश्न मनाने की, निधि अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे प्रोडक्शन नंबर 1 की लीडिंग लेडी।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माताओं की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति क्रिएशन्स ने अपनी पहली फिल्म में निधि को मुख्य भूमिका में लेने की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम दशहरा के मौके पर बताया जाएगा। फिल्म के निर्माता पुप्पाला अप्पाला राजू हैं और इसे निखिल कार्तिक एन ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, निधि की हालिया फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' पवन कल्याण के साथ उम्मीद के मुताबिक नहीं चली और यह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति क्रिएशन्स ने अपनी पहली फिल्म में निधि को मुख्य भूमिका में लेने की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम दशहरा के मौके पर बताया जाएगा। फिल्म के निर्माता पुप्पाला अप्पाला राजू हैं और इसे निखिल कार्तिक एन ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, निधि की हालिया फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' पवन कल्याण के साथ उम्मीद के मुताबिक नहीं चली और यह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
निधि का करियर
निधि अग्रवाल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2017 में 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके लिए जी सिने अवॉर्ड जीता। इसके बाद 2018 में तेलुगु फिल्म 'सव्यसाची' और 2021 में तमिल फिल्म 'ईश्वरन' से तेलुगु और तमिल सिनेमा में कदम रखा। निधि जल्द ही प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya: 'चमत्कारों में विश्वास करती हूं', श्रद्धा आर्या ने मनाया 38वां जन्मदिन, शेयर की शानदार तस्वीरें
निधि अग्रवाल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2017 में 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके लिए जी सिने अवॉर्ड जीता। इसके बाद 2018 में तेलुगु फिल्म 'सव्यसाची' और 2021 में तमिल फिल्म 'ईश्वरन' से तेलुगु और तमिल सिनेमा में कदम रखा। निधि जल्द ही प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya: 'चमत्कारों में विश्वास करती हूं', श्रद्धा आर्या ने मनाया 38वां जन्मदिन, शेयर की शानदार तस्वीरें