{"_id":"6728e766bb4bbbff0e009dea","slug":"varun-tej-nora-fatehi-meenakshi-chaudhary-seen-promoting-upcoming-movie-matka-in-mumbai-2024-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Matka: शुरू हुआ वरुण तेज की फिल्म 'मटका' का हिंदी प्रमोशन, मुंबई में नजर आए फिल्म के कलाकार","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Matka: शुरू हुआ वरुण तेज की फिल्म 'मटका' का हिंदी प्रमोशन, मुंबई में नजर आए फिल्म के कलाकार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Mon, 04 Nov 2024 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Matka Hindi Promotion: वरुण तेज की आगामी फिल्म 'मटका' का टीजर बीते दिनों ही रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म का अब हिंदी प्रमोशन भी शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत फिल्म की टीम मुंबई में नजर आई है।

वरुण तेज- मीनाक्षी चौधरी
- फोटो : इंस्टाग्राम @matkathefilm
विज्ञापन
विस्तार
साउथ के लोकप्रिय अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मटका' को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। ये फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर अभिनेता के फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म कुख्यात 'मटका' जुआ साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। बीते दिनों ही इस फिल्म की टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म की टीम ने इसका हिंदी दर्शकों के बीच भी प्रमोशन शुरू कर दिया है।

Trending Videos
फिल्म की टीम ने मुंबई में शुरू की प्रमोशन
सोमवार को वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही अपनी आगामी फिल्म के हिंदी प्रचार के लिए मुंबई में नजर आए। हिंदी में मटका राजू शीर्षक वाली इस फिल्म का प्रचार अभियान जोरों पर है, जिसके तहत फिल्म के कलाकार विभिन्न बॉलीवुड मीडिया आउटलेट्स को इंटरव्यू दे रहे हैं। गौरतलब है कि वरुण तेज की हिंदी में डब फिल्मों को दर्शक बड़े चाव से देखते रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर हिंदी दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रहती है, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
Hum Aapke Hain Kaun: 'हम आपके हैं कौन' नहीं बनाना चाहते थे सूरज बड़जात्या, तनाव के कारण दो बार करना पड़ा ईसीजी
मटका सम्राज्य की दिखेगी कहानी
मटका के टीजर ने काफी चर्चा बटोरी है, जिससे फिल्म प्रेमियों के बीच इस फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। फिल्म 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में मशहूर मटका सम्राज्य के ऊपर आधारित है, जिसने भारत की सामाजिक-अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में वासु के रूप में वरुण तेज के एक साधारण पृष्ठभूमि से एक राष्ट्रव्यापी जुआ साम्राज्य, मटका के मास्टरमाइंड बनने की कहानी दिखाई जाएगी।
Ayushmann Khurrana: कैसे मिली आयुष्मान को उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर'? निर्देशक ने साझा किए अनकहे किस्से
14 नवंबर को रिलीज होगी 'मटका'
बताते चलें कि 'मटका', 14 नवंबर, 2024 को कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में वरूण तेज,मीनाक्षी चौधरी,नोरा फतेही प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वाइड एंगल मीडिया के अनीश देव की कंपनी वामी इंडिया इस फिल्म का हिंदी संस्करण प्रस्तुत कर रही है। वाइड एंगल मीडिया के सहयोग से व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रस्तुत किया जा रहा है।
Salman Khan: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने शाहरुख-सलमान संग रिश्ते पर की बात, इस अभिनेता को बताया चाचा जैसा