सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Akanksha Chamola Reacts On Divorce Rumours With Gaurav Khanna Says There Is No Trouble The Post For Promotion

‘रिश्तों में कंपटीशन नहीं होती’, गौरव खन्ना से तलाक की चर्चाओं पर पत्नी आकांक्षा चमोला ने दी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 30 Jan 2026 09:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Akanksha Chamola On Divorce Rumours: हाल ही में पत्नी की एक पोस्ट के बाद गौरव खन्ना के तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब इन खबरों पर आकांक्षा ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या है सच्चाई…

Akanksha Chamola Reacts On Divorce Rumours With Gaurav Khanna Says There Is No Trouble The Post For Promotion
आकांक्षा चमोला और गौरव खन्ना - फोटो : इंस्टाग्राम-@akankshagkhanna
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीतने के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हैं। कभी अपनी पार्टी तो कभी अपनी पत्नी का डांस और अब पत्नी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर। अब हाल ही में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की थी। जिसके बाद गौरव और आकांक्षा के तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे। अब इन खबरों के बढ़ने के बाद आकांक्षा ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने तलाक की खबरों को लेकर क्या कुछ कहा…

Trending Videos

पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा चमोला ने अपनी पोस्ट के बाद शादी में कलह को लेकर चलने वाली खबरों को खारिज किया। आकांक्षा ने कहा कि हमारे वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं है, और उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं था। मैं सोशल मीडिया पर निजी मामलों पर चर्चा नहीं करती। वह पोस्ट मेरी आने वाली सीरीज के प्रमोशन के लिए थी। इसका अलग-अलग अर्थ निकाला जा सकता था, लेकिन इसे बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मेरा वैवाहिक जीवन स्थिर है और पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हमारे बीच कोई तुलना नहीं
ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर आकांक्षा ने कहा कि मैं इस समय ट्रोलिंग की क्वीन बनी हुई हूं। मैं हमेशा से इस विषय पर खुलकर बोलती रही हूं। गौरव थोड़ा सतर्क हैं क्योंकि वह मेरी इमेज की रक्षा करना चाहते हैं। हमारे बीच उम्र का अंतर है और वह मेरी बात समझने के लिए काफी समझदार हैं। मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैं मातृत्व को नहीं चुनती। यह मेरा निजी फैसला है और मुझे इसे किसी के सामने सही ठहराने की जरूरत नहीं है। लाइमलाइट लेने के आरोपों में भी उन्होंने कहा कि मैं गौरव के साथ पार्टियों और कार्यक्रमों में इसलिए जाती हूं क्योंकि मैं उनकी पार्टनर हूं और मुझे शामिल करना उनकी मर्जी है। रिश्ते में आप एक-दूसरे से कंपटीशन नहीं करते, आप एक-दूसरे का साथ देते हैं। हमारे बीच कोई तुलना नहीं है। गौरव मुझसे कहीं ज्यादा सफल हैं और मैं अपने साथी की सफलता को लेकर असुरक्षित क्यों महसूस करूं? वह मुझे अपने साथ चाहते हैं, तो असुरक्षा का सवाल ही कहां उठता है?


यह खबर भी पढ़ेंः ‘इंडस्ट्री में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं’, एआर रहमान के बयान पर रानी मुखर्जी ने दी प्रतिक्रिया

आकांक्षा ने की थी यह पोस्ट
आकांक्षा की जिस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों। वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।’ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तब हम तैयार नहीं थे।’ इन बयानों से कपल के रिश्ते को लेकर ऑनलाइन अटकलें लगने लगीं, लेकिन आकांक्षा ने स्पष्ट किया कि यह संदेश सामान्य था और उनकी शादी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed