‘रिश्तों में कंपटीशन नहीं होती’, गौरव खन्ना से तलाक की चर्चाओं पर पत्नी आकांक्षा चमोला ने दी प्रतिक्रिया
Akanksha Chamola On Divorce Rumours: हाल ही में पत्नी की एक पोस्ट के बाद गौरव खन्ना के तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब इन खबरों पर आकांक्षा ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या है सच्चाई…
विस्तार
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीतने के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हैं। कभी अपनी पार्टी तो कभी अपनी पत्नी का डांस और अब पत्नी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर। अब हाल ही में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की थी। जिसके बाद गौरव और आकांक्षा के तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे। अब इन खबरों के बढ़ने के बाद आकांक्षा ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने तलाक की खबरों को लेकर क्या कुछ कहा…
पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा चमोला ने अपनी पोस्ट के बाद शादी में कलह को लेकर चलने वाली खबरों को खारिज किया। आकांक्षा ने कहा कि हमारे वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं है, और उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं था। मैं सोशल मीडिया पर निजी मामलों पर चर्चा नहीं करती। वह पोस्ट मेरी आने वाली सीरीज के प्रमोशन के लिए थी। इसका अलग-अलग अर्थ निकाला जा सकता था, लेकिन इसे बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मेरा वैवाहिक जीवन स्थिर है और पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है।
हमारे बीच कोई तुलना नहीं
ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर आकांक्षा ने कहा कि मैं इस समय ट्रोलिंग की क्वीन बनी हुई हूं। मैं हमेशा से इस विषय पर खुलकर बोलती रही हूं। गौरव थोड़ा सतर्क हैं क्योंकि वह मेरी इमेज की रक्षा करना चाहते हैं। हमारे बीच उम्र का अंतर है और वह मेरी बात समझने के लिए काफी समझदार हैं। मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैं मातृत्व को नहीं चुनती। यह मेरा निजी फैसला है और मुझे इसे किसी के सामने सही ठहराने की जरूरत नहीं है। लाइमलाइट लेने के आरोपों में भी उन्होंने कहा कि मैं गौरव के साथ पार्टियों और कार्यक्रमों में इसलिए जाती हूं क्योंकि मैं उनकी पार्टनर हूं और मुझे शामिल करना उनकी मर्जी है। रिश्ते में आप एक-दूसरे से कंपटीशन नहीं करते, आप एक-दूसरे का साथ देते हैं। हमारे बीच कोई तुलना नहीं है। गौरव मुझसे कहीं ज्यादा सफल हैं और मैं अपने साथी की सफलता को लेकर असुरक्षित क्यों महसूस करूं? वह मुझे अपने साथ चाहते हैं, तो असुरक्षा का सवाल ही कहां उठता है?
यह खबर भी पढ़ेंः ‘इंडस्ट्री में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं’, एआर रहमान के बयान पर रानी मुखर्जी ने दी प्रतिक्रिया
आकांक्षा ने की थी यह पोस्ट
आकांक्षा की जिस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों। वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।’ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तब हम तैयार नहीं थे।’ इन बयानों से कपल के रिश्ते को लेकर ऑनलाइन अटकलें लगने लगीं, लेकिन आकांक्षा ने स्पष्ट किया कि यह संदेश सामान्य था और उनकी शादी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।
