सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   The Great Indian Kapil Show Rating Continue Fallen Comedian Kapil Sharma Fail To Impressed Audience On Ott

Kapil Sharma: दर्शकों को इस बार रास नहीं आ रहा कपिल का शो, टॉप-10 की सूची से हुआ बाहर

Kiran Jain किरण जैन
Updated Fri, 25 Jul 2025 08:42 AM IST
सार

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा अपने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीजन लेकर ओटीटी पर आए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार उनका शो लोगों को हंसाने में उतना सफल नहीं हो पा रहा, जितनी उम्मीद की जा रही थी। जानिए क्या कहते हैं आंकड़े।

विज्ञापन
The Great Indian Kapil Show Rating Continue Fallen Comedian Kapil Sharma Fail To Impressed Audience On Ott
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को ओटीटी पर शुरू हुआ। पहले ही एपिसोड में अभिनेता सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आए। शो ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन अब पहले एपिसोड के बाद यह नेटफ्लिक्स की गैर-अंग्रेजी शो की वैश्विक सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया।

Trending Videos

अच्छी शुरुआत के बाद बिगड़ा खेल
कपिल के शो के नए सीजन के पहले एपिसोड को तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, दूसरे हफ्ते में ही यह सातवें नंबर पर खिसका और तीसरे और चौथे हफ्तों में तो शो अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप-10 लिस्ट से ही बाहर हो गया। इससे साफ है कि कपिल के शो के इस सीजन को लोगों ने शुरुआत में तो खूब देखा, लेकिन बाद में इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे घटती जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे तय होते हैं आंकड़े
यह आंकड़े नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से लिए गए हैं। नेटफ्लिक्स हर एपिसोड के अलग-अलग आंकड़े नहीं देता, बल्कि हर हफ्ते के कुल व्यूज और वॉचिंग टाइम बताता है। यानी जितने एपिसोड उस हफ्ते तक उपलब्ध होते हैं, उनका सभी एपिसोड का मिला-जुला आंकड़ा जारी होता है।

नयापन नहीं, तो ओटीटी पर नहीं टिकता शो 
शो के फ्लॉप होने के कारण समझने के लिए अमर उजाला ने ओटीटी विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े से बातचीत की। वे कहते हैं, ‘कपिल शर्मा का शो ओटीटी पर इसलिए नहीं चला क्योंकि उसकी सबसे बड़ी कमजोरी ओवरएक्सपोजर है। टीवी पर जो कंटेंट हिट लगता है, वह ओटीटी पर नहीं चलता क्योंकि वहां के दर्शक ज्यादा प्रगतिशील होते हैं। उनके पास भरपूर विकल्प होते हैं। ओटीटी के दर्शक बहुत जल्दी ऊब जाते हैं। जब तक किसी चीज में गहराई या नयापन ना हो, वो उसे ज्यादा देर तक नहीं देखते।’

क्लिक तो हर कोई करता है, पर ज्यादा देर देखता नहीं
ओटीटी पर कामयाबी का असली पैमाना क्या है? इस बारे में गिरीश कहते हैं, 'अगर कोई शो 51 मिनट लंबा है और लोग उसे सिर्फ 2-3 मिनट देखकर छोड़ देते हैं, तो वह 'क्लिक' तो है लेकिन असली ऑडियंस नहीं। यही कपिल के शो के साथ हो रहा है। लोग इसे शुरू तो करते हैं लेकिन ज्यादा देर देखते नहीं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed