Panchayat Season 5: क्या लीक हो गई सीरीज ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट? नीना गुप्ता के खुलासे ने चौंकाया
हाल ही में नीना गुप्ता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि सीरीज 'पंचायत 5' की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है। वह इस सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाती हैं।

विस्तार
हालिया एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने सीरीज ‘पंचायत 5’ से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है। आखिर ऐसा कैसे हो गया? जानिए।

स्क्रिप्ट लीक पर क्या बोलीं नीना गुप्ता
हाल ही में नीना गुप्ता और ‘पंचायत’ सीरीज के राइटर चंदन कुमार ने आईएएनएस से बातचीत की। इस बातचीत में सीरीज ‘पंचायत 4’ के बारे में काफी बातें साझा की हैं। इस बातचीत में अगले सीजन का भी जिक्र किया। नीना गुप्ता कहती हैं, ‘सीरीज ‘पंचायत’ सीजन 4 में तीन ऐसे सवाल थे, जिन्हें जानने के लिए फैंस एक्साइटेड थे। पहला, चुनाव कौन जीतेगा? दूसरा, सचिव जी और रिंकी जी की प्रेम कहानी कितनी आगे बढ़ेगी? और तीसरा, क्या सचिव जी आखिरकार परीक्षा पास कर पाएंगे या नहीं? इन्हीं बातों से चौथे सीजन को बेहतरीन बनाया। वैसे आपको बता दूं कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट लीक हो गई थी और अब अगले सीजन की स्क्रिप्ट भी लीक हो चुकी है।’ यह कहकर नीना गुप्ता हंसने लगती हैं।
राइटर चंदन ने सीरीज के बारे में क्या कहा
नीना गुप्ता की बात को आगे बढ़ाते हुए सीरीज ‘पंचायत’ के राइटर चंदन कुमार कहते है, ‘तीन सवालों के अलावा एक और सवाल था? प्रधान जी को किसने गोली मारी? मुझे लगता है कि इन सवालों से हमारा सीजन 4 अच्छा बना है।’ चंदन कुमार आगे कहते हैं, ‘मैंने पहले ही सीजन 4 पहले ही लिखना शुरू कर दिया था। जब सीजन 3 आया, तब तक सीजन 4 की स्क्रिप्ट का एक बड़ा हिस्सा पहले से ही पूरा हो चुका था। हम मानसून के बाद इस सीजन की शूटिंग के लिए सेट पर थे।’
क्या है पंचायत की कहानी
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में फुलेरा गांव की कहानी है, जिसमें कई किरदार हैं। हर किरदार का अलग अंदाज है, जो दर्शकों पसंद आता है। वेब सीरीज ‘पंचायत’ में नीना गुप्ता के अलावा रघुवीर यादव, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, जितेंद्र कुमार और पंकज झा जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आए हैं।