सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Mayawati statement targeting SP in 2022 is being shared as recent

Fact Check: मायावती के सपा पर निशाना साधने के 2022 के बयान को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 09 Jun 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें मायावती सपा पर निशाना साध रही हैं। दावा किया जा रहा मायावती का यह बयान अभी का है। इसे यूपी में विधानसभा से पहले मायावती का राजनीतिक दांव बताया जा रहा है। हमारी पड़ताल में यह बयान तीन साल पुराना निकला है।  

Mayawati statement targeting SP in 2022 is being shared as recent
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक न्यूज कटिंग वायरल हो रही है। जिसमें बीएसपी सुप्रीमो मायावती का एक बयान छापा है, जिसकी हेडलाइन,‘मैं सीएम-पीएम बनूं या ना बनूं लेकिन यूपी में अब सपा का कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता’ है। रिपोर्ट में इसके बारे में एक पूरा लेख लिखा गया है। मायावती के इस बयान को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह हालिया बयान है। इसे मायावती का राजनीतिक स्टंट बताया जा रहा है। 

विज्ञापन
Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में पाया कि मायावती का यह बयान तीन साल पुराना है। यह बयान अभी की किसी घटना से संबंधित नहीं है। अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क करने पर हमें पता चला कि मायावती का यह बयान 2022 में दिया गया था जिसे अभी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

मायावती के इस बयान को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठाने जा रही हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश नें 2027 में विधानसभी चुनाव होने हैं।  

दुष्यंत नगर (@DushyantNaagar) नाम के एक एक्स यूजर ने इस बायन को शेयर करके लिखा “लगता है बहन जी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठाने जा रही हैं।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख कते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले मायावती के द्वारा दिए गए बयान से कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया। यहां हमें  अमर उजाला की 29 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में मायावती के इस बयान का जिक्र था। इसके बाद हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए 2022 में कई ट्वीट्स किए थे। मायावती ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

मायावती और अखिलेश यादव के बीच पूरे वाद-विवाद की शुरुआत तब हुई जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा ने बसपा का वोट तो हासिल कर लिया अब क्या मायावती को राष्ट्रपति बनाएगी?

इसके हमने मायावती के एक्स अकाउंट पर मायावती के इस बयान को खोजने की कोशिश की। यहां हमें  29 अप्रैल 2022 का मायावती का हालिया वायरल हो रहा बयान मिला। मायावती ने लिखा था कि “मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।” 

 पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि मायावती का यह बयान 2022 का है, जिसे हालिया बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed