Fact Check : दो साल पुरानी बाढ़ में गाड़ी बहने की घटना को हाल का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कुल्लू और मंडी में बादल फटने के कारण कई गाड़ियां बह गई हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।

विस्तार
इस साल भारत में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी के तेज बहाव के कारण कई गाड़िया बह रही हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कुल्लू- मंडी में बादल फटने के कारण यह घटना हुई है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि हाल ही में कुल्लू- मंडी में बादल फटने से सबंधित कोई घटना नहीं हुआ है। वायरल वीडियो दो साल पुराना है, जिसे हालिया बता कर शेयर किया जा रहा है।
दावा क्या है
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कल्लू- मंडी में बादल फटने के कारण कई गाड़िया पानी बह गईं।
मिस्टर सतपाल बजरंग मोटेर गैरेज नाम के यूट्यटूब यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा “कुल्लू और मंडी में फटा बादल गाड़ियों समेत कई लोग भी बह गए हैं।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें टाइम्स नॉउ की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में वीडियो को शेयर कर बताया गया है कि ब्यास नदी के तेज बहाव के कारण मनाली में पार्किंग स्थल से कई कारें बह गईं। वायरल वीडियो में उस पल को कैद किया गया है जब एक पार्क की गई हुंडई ईऑन नदी के बहाव में बह गई। इसके बाद एक और सेडान भी बह गई।
आगे की पड़ताल के लिए हमें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मनाली में उफनती नदी में पर्यटक कारें बह गई।
इसके बाद हमें टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 10 जुलाई 2023 को प्रकाशित की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और भिवंडी समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी दोनों जिलों में भारी बारिश की वजह से भयंकर भूस्खलन हुआ। चंडीगढ़-मनाली एक्सप्रेसवे पर भी जलभराव और यातायात जाम की समस्या बनी हुई है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने अमर उजाला की न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें 10 जुलाई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया था, "हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है। प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। करोड़ों रुपये की संपत्ति जलमग्न हो चुकी है। प्रदेश में दो दिन में 17 लोगों ने जान गंवाई है जबकि 10 लोग बह गए हैं। सोमवार को चार लोगों की मौत हुई है जबकि चार बह गए हैं। रविवार को प्रदेश भर में 13 लोगों की मौत हुई जबकि छह बह गए।"
पड़ताल का नतीजा
यहां से साफ होता है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।