{"_id":"59d0b8fb4f1c1bdb538b53db","slug":"how-to-remove-dark-circles-with-these-easy-tricks","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खूबसूरती पर दाग लगाने वाले आंखों के नीचे डार्क सर्कल को ऐसे कहें बाय-बाय","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
खूबसूरती पर दाग लगाने वाले आंखों के नीचे डार्क सर्कल को ऐसे कहें बाय-बाय
amarujala.com- Presented by :मंजू ममगाईं
Updated Mon, 02 Oct 2017 04:58 PM IST
विज्ञापन
डार्क सर्कल्स
बात जब खूबसूरती की होती है तो उससे जुड़ी कई समस्याएं ऐसी होती हैं जिनसे हर कोई छुटकारा पाना चाहता हैं। डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरे उनमें से एक हैं। आंखों के नीचे काले घेरे कम नींद लेने,कंप्यूटर पर देर रात तक काम करते रहने से, शारीरिक कमजोरी, अधिक थकावट की वजह से होते हैं। ऐसे में कुछ आसान से उपाय अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं ।
Trending Videos
कुकुम्बर थैरेपी
काले घेरो की प्रॉब्लम को कम करने के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए खीरे के टुकड़े को आंखो के ऊपर रखें। कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं। इससे आंख के आसपास का थुलथुलापन कम होगा साथ ही कालापन भी घटेगा।
काले घेरो की प्रॉब्लम को कम करने के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए खीरे के टुकड़े को आंखो के ऊपर रखें। कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं। इससे आंख के आसपास का थुलथुलापन कम होगा साथ ही कालापन भी घटेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी-बैग्स
डार्क सर्कल्स पर इस्तेमाल किए गए टी-बैग्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। टी-बैग्स में मौजूद तत्व, टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और डार्कनेस को कम करता है।
डार्क सर्कल्स पर इस्तेमाल किए गए टी-बैग्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। टी-बैग्स में मौजूद तत्व, टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और डार्कनेस को कम करता है।
हर्बल पैक
50 ग्राम तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर के पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
50 ग्राम तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर के पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
विज्ञापन
भरपूर नींद
हमारी स्किन खुद को अधिकतर रात के समय ही रेजुवनेट करती है इसलिए इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक खूबसूरत नींद बहुत जरूरी है। इसके अलावा अपनी डाइट को भी फिट रखें। अपने आहार में दूध, दही, सिट्रस फ्रूटस, दालें, हरी-सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि लें।
हमारी स्किन खुद को अधिकतर रात के समय ही रेजुवनेट करती है इसलिए इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक खूबसूरत नींद बहुत जरूरी है। इसके अलावा अपनी डाइट को भी फिट रखें। अपने आहार में दूध, दही, सिट्रस फ्रूटस, दालें, हरी-सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि लें।