फैशन इवॉल्यूशन के दौर में हर अभिनेत्री या फैशन डिजाइनर के फैशन स्टेटमेंट में एक बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में आईफा 2019 के रेड कारपेट पर पर्पल लुक में धूम मचाने के बाद दीपिका पादुकोण अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड dior के लिए पेरिस में वाक पर उतरीं। ब्राउन रंग के लुक में दीपिका पुराने दौर के फैशन का स्वागत करते नजर आईं। देखें दीपिका के नए विंटेज फैशन अवतार की तस्वीरें।
आईफा के बाद पेरिस में 'स्टाइलिश लुक' से धूम मचा रहीं दीपिका, 'विंटेज अवतार' में लग रहीं खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Wed, 25 Sep 2019 12:19 PM IST
विज्ञापन