सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fashion ›   how to choose jacket according to your age

How To Find Perfect Jacket: उम्र, मौके और बॉडी टाइप के अनुसार ऐसे चुनें सही जैकेट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 29 Jan 2026 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

सर्दियों में जैकेट हर महिला की वार्डरोब का हिस्सा होती है। ऐसे में अगर आप अपनी उम्र और स्वभाव के अनुसार जैकेट चुनती हैं तो आपका पहनावा और भी आकर्षक बन सकता है।
 

how to choose jacket according to your age
चुनें वही जो आप पर फबे - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस कंपकंपाती ठंड में जैकेट से बेहतर साथी शायद ही कोई हो। लेकिन हर जैकेट हर किसी पर एक जैसी नहीं जंचती। कोई जैकेट लुक को निखार देती है तो कोई पूरी पर्सनैलिटी को फीका कर देती है। ऐसे में सही जैकेट का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है, जो न सिर्फ आपको गरम रखे, बल्कि स्मार्ट, कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश भी बनाए। जानकर भी कहते हैं कि उम्र, मौके और बॉडी टाइप के अनुसार चुनी गई जैकेट आपके पूरे आउटफिट को तुरंत आकर्षक बना सकती है।
Trending Videos


वयस्क महिलाओं के लिए 

30-40 वर्ष की महिलाएं प्रोफेशनल और एलीगेंट लुक के लिए टेलर्ड ब्लेजर चुन सकती हैं, जो ऑफिस के साथ-साथ स्मार्ट अपीयरेंस भी देता है। क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड स्टाइल के लिए विंटेज-स्टाइल जैकेट बेहतरीन है। ठंड से बचाव और स्टाइल दोनों के लिए लॉन्ग कोट अच्छा रहता है। टाइमलेस फैशन के लिए ट्रेंच कोट उपयुक्त है, जबकि ग्लैमरस लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए वेलवेट जैकेट शानदार रहती है। कैजुअल और आरामदायक स्टाइल के लिए फ्लैनल जैकेट भी शानदार रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुजुर्गों के लिए 

आपको जैकेट चुनते समय आराम और सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसे में हल्की, गर्म और पहनने में आसान जैकेट सबसे बेहतर रहती है। सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए क्लासिक वूलन जैकेट आदर्श विकल्प है। ज्यादा ठंड में लॉन्ग कोट शरीर को पूरी तरह ढककर गरमाहट देता है। किसी पार्टी के लिए ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ट्वीड जैकेट सबसे सही रहेगी। वहीं, रोजना पहनने के लिए हल्के वूल व कॉटन-ब्लेंड जैकेट सबसे आरामदायक और उपयोगी रहती हैं और आपको परेशान नहीं करती।

फॉर्मल में काफी कुछ 

 ये जैकेट ऑफिस और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट लुक देती है और ऊन, लिनन व कॉटन जैसे विभिन्न फैब्रिक में आती है, जो स्टाइल के साथ आराम भी सुनिश्चित करती है। ट्रेंच कोट अपनी लंबाई और कमर पर बेल्ट के कारण ठंडे मौसम में स्मार्ट और एलीगेंट लुक प्रदान करता है। ओवरकोट प्रोफेशनल और फॉर्मल माहौल के लिए आदर्श माने जाते हैं। वहीं, डाउन जैकेट कड़ाके की ठंड में सही गरमाहट देती है। इसकी खासियत है कि यह वजन में हल्की होती है, जिससे रोजाना पहनने पर भी आरामदायक महसूस होती है।

कैजुअल में क्लास

अगर आप वर्किंग हैं, तो कैजुअल जैकेट रोजमर्रा की भाग-दौड़ और स्टाइल दोनों के लिए परफेक्ट हैं। डेनिम जैकेट हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है और टिकाऊ भी होती है। बॉम्बर जैकेट स्पोर्टी और वर्सेटाइल लुक देती है, जबकि हल्की फ्लीस या कॉटन ब्लेंड जैकेट ऑफिस और कैजुअल आउटिंग दोनों के लिए आरामदायक है। यह जैकेट आराम, स्टाइल और व्यावहारिकता का बेहतरीन मिश्रण पेश करती हैं, जिससे हर रोज आपका लुक आकर्षक और स्टाइलिश नजर आता है।

उम्र के हिसाब से

फैशन डिजाइनर जयकीर्ति सिंह का कहना है कि उम्र और व्यक्तित्व के अनुसार जैकेट चुनना बहुत जरूरी है, ताकि आप लुक स्मार्ट, कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश नजर आए। व्यक्तित्व के अनुसार जैकेट चुनने के लिए अपने स्वभाव और लुक को ध्यान में रखें। अगर आप बोल्ड हैं तो लेजर जैकेट या ओवरसाइज जैकेट चुनें। अगर आप क्लासिक और एलीगेंट हैं तो टेलर्ड ब्लेजर या क्लासिक ट्रेंच कोट चुनें। 20-30 साल की महिलाएं अपने ट्रेंडिंग और स्टाइलिश लुक के लिए ओवरसाइज जैकेट चुनें, साथ ही अगर आपका व्यक्तित्व बोल्ड है तो लेदर जैकेट बेस्ट रहेगी। युवतियां एवरग्रीन लुक के लिए क्लासिक डेनिम जैकेट ट्राई कर सकती हैं। एलीगेंट पर्सनैलिटी पर टेलर्ड ब्लेजर और विंटेज स्टाइल जैकेट खूब फबती है। 40-50 साल तक की महिलाएं आरामदायक एवं ग्लैमरस पर्सनैलिटी के लिए लैनल जैकेट कैजुअल और वेलवेट जैकेट चुनें। इस तरह की जैकेट आपको पूरे दिन आराम महसूस कराती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed