{"_id":"68cbdc2d94e96141810d5fcb","slug":"know-about-go-see-outfits-in-hindi-explained-in-full-details-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"What Is Go Se Outfit: क्या होते हैं गो-सी आउटफिट ? हर किसी को होनी चाहिए इसकी जानकारी...","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
What Is Go Se Outfit: क्या होते हैं गो-सी आउटफिट ? हर किसी को होनी चाहिए इसकी जानकारी...
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 18 Sep 2025 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अपना लुक खुद क्रिएट करें। इसके लिए महंगे ब्रांड जरूरी नहीं। आपको क्रिएटिव होना होगा। दुनिया भर में छाया ‘गो-सी ट्रेंड’ आपको ऐसा ही अपना सिग्नेचर लुक तैयार करने में मदद करता है।

क्या होते हैं गो-सी आउटफिट ?
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
दीप्ति अंगरीश
What Is Go Se Outfit: नए फैशन का आना, पुराने का फीका पड़ना और फिर लौटकर आना फैशन वर्ल्ड का हिस्सा है। कभी मौसमी फैशन, कभी कलर टोन फैशन तो कभी स्टाइल और कट फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनते हैं। माना, इन फैशन ट्रेंड्स से कदमताल करने से आप ट्रेंडी लगती हैं, लेकिन हर ट्रेंड आपको नहीं भाता, सच्चाई यह भी है। आपको उस ट्रेंड का कुछ हिस्सा तो पसंद आता है, लेकिन बाकी में कुछ कमी लगती है। आप उस ट्रेंड को फॉलो करती हैं, लेकिन उसका कुछ ही हिस्सा अपनाकर, जो कि आपके फैशन सेंस का सिग्नेचर स्टेटमेंट बन जाता है।
खास बात है कि गो-सी आउटफिट्स एक ऐसा ट्रेंड है, जो कामकाजी महिलाओं, छात्राओं और गृहिणियों, सभी पर फिट बैठता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह फैशन को सहज और हर रोज का हिस्सा बना देता है। जानकारों के अनुसार गो-सी आउटफिट ट्रेंड एक ऐसा फैशन कॉन्सेप्ट है, जहां आप ऐसे कपड़े पहनती हैं, जो सरल, स्टाइलिश और आकर्षक हों तथा पहली नजर में दूसरों को भा जाएं। अगली बार जब आप अपनी अलमारी खोलें तो बस खुद से एक ही सवाल पूछें- “क्या यह लुक मेरी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करता है?” अगर हां, तो वही है आपका सिग्नेचर लुक।
गो-सी ट्रेंड को जानें
गो-सी का मतलब होता है ऐसा आउटफिट, जो किसी भी मौके के लिए मुफीद हो। यह आउटफिट न ज्यादा फॉर्मल हो और न ही बहुत कैजुअल, बल्कि एक परफेक्ट बैलेंस्ड आउटफिट हो। बता दें कि गो-सी ट्रेंड असल में मॉडलिंग और एक्टिंग इंडस्ट्री से आया है, जहां कलाकारों को किसी ऑडिशन या मीटिंग के लिए गो-सी लुक में जाना होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा पहनावा, जो उन्हें रिफाइंड, प्रोफेशनल और नेचुरल लुक देता हो। इस दौरान वे ऐसे पहनावे को चुनती हैं, जो उनके व्यक्तित्व को सामने लाए आैर वे सहज भी महसूस करें।
अब धीरे-धीरे यह स्टाइल आम महिलाओं में भी लोकप्रिय हो गया, खासकर उन महिलाओं में, जो सिंपल लुक के साथ ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, वो भी बजट के भीतर। खासकर कोविड के बाद जब महिलाएं कंफर्ट और स्टाइल दोनों को संतुलित करना चाहती थीं, तब गो-सी फैशन ने मेन स्ट्रीम में एंट्री ली। ऐसे में अब गो-सी लुक के आउटफिट आपके वॉर्डरोब में भी जरूर होने चाहिए, जैसे- बेसिक न्यूट्रल रंग के टॉप्स, नेक स्टाइल में राउंड नेक, वी नेक या टर्टल नेक वर्जन, स्ट्रेट या स्लिम फिट पैंट्स, क्वालिटी ब्लेजर या जैकेट, कोऑर्ड सेट्स, लिनन या कॉटन में स्ट्रक्चर्ड जैकेट, न्यूट्रल स्नीकर्स, लोफर्स या स्लाइड सैंडल्स, एक्सेसरीज में सॉलिड बैग्स, सिंपल गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी और घड़ी।
क्या हैं खासियतें
गो-सी आउटफिट्स में सिंपल और आरामदायक डिजाइन महत्वपूर्ण होते हैं। इनमें स्ट्रेट पैंट्स, बेसिक नेकलाइन और मोनोक्रोम या हल्के प्रिंट्स शामिल होते हैं। ये आउटफिट्स दिन भर पहनने लायक होते हैं, चाहे ऑफिस हो या नाइट पार्टी। इन्हें एक्सेसरीज, जैकेट या फुटवियर के जरिए आसानी से अलग-अलग लुक दिया जा सकता है। यही इन्हें वर्सेटाइल बनाता है। फैशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सिंपल और क्लासिक स्टाइल्स लंबे समय तक चलन में रहते हैं और बार-बार पहने जा सकते हैं। इस तरह के आउटफिट न सिर्फ ट्रेंडी, बल्कि टिकाऊ भी होते हैं। ये स्टाइल उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो अपने स्टाइल में प्राकृतिक और सहज सुंदरता दोनों चाहते हैं।
बॉडी शेप के हिसाब से
सिग्नेचर लुक यानी ऐसा स्टाइल, जो आपकी पहचान बन जाए, जिसे देखकर लोग कहें- “यह तो सिर्फ आप पर ही जंचता है!” लेकिन इसके लिए आपका केवल ट्रेंड फॉलो करना काफी नहीं, बल्कि अपने शरीर की बनावट और पर्सनैलिटी को समझकर सही स्टाइल चुनना होता है। हर किसी की बॉडी शेप अलग तरह की होती है। जो ड्रेस दूसरे पर शानदार लगे, वो आप पर भी उतनी ही सुंदर नहीं लग सकती। अगर आपकी बॉडी पियर शेप्ड है तो एंकल-लेंथ पैंट्स और फिटेड टॉप्स आपके लुक को संतुलित करेंगे। वहीं, एप्पल शेप्ड बॉडी पर स्ट्रेट कुर्ता या ढीली ट्यूनिक ड्रेस अच्छी लगती है।
रेक्टेंगल शेप बॉडी के लिए बेल्टेड आउटफिट्स या स्ट्रक्चर्ड जैकेट फिगर को शेप देते हैं और वॉल्यूम ऐड करते हैं। साथ ही सिग्नेचर लुक बनाने में कलर पैलेट का भी अहम रोल होता है। हर इन्सान की एक नेचुरल स्किन टोन होती है- वार्म, कूल या न्यूट्रल। वार्म टोन वालों पर ऑलिव ग्रीन, मस्टर्ड तथा ब्राउन जैसे अर्थी शेड्स खिलते हैं और कूल टोन वालों पर पेस्टल रंग, नेवी ब्लू या पन्ना हरा रंग ज्यादा फबते हैं। ऐसे में सही रंग और सही फिट मिलकर आपका यूनिक स्टाइल यानी सिग्नेचर स्टाइल बनाता है।
मानसिक थकावट घटाए
एक अध्ययन के अनुसार, आम महिला दिन में लगभग पांच बार अपने पहनावे के बारे में सोचती है- लोग उसकी ड्रेस देख रहे हैं या नहीं? वह ठीक लग रही है या नहीं? दूसरों ने कुछ नोटिस किया या नहीं? हालांकि अध्ययन यह भी बताता है कि जब आपका सिग्नेचर स्टाइल तय होता है, तो मानसिक थकावट भी घट जाती है। आप खुद में आत्मविश्वास महसूस करती हैं। एक खास बात जो सामने आई, वो यह कि आपकी 80 प्रतिशत स्टाइलिंग चॉइस आपकी आदत से बनती है, सोच से नहीं, यानी आप रोज जो पहनती हैं, वही धीरे-धीरे आपका स्टाइल और पहचान बन जाता है। यही वजह है कि गो-सी स्टाइल से शुरुआत करके आप धीरे-धीरे अपना नया स्टाइल बना सकती हैं।
भारतीयों के लिए खास
गो-सी आउटफिट्स बताते हैं कि फैशन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि खुद को बेहतर ढंग से पेश करने का माध्यम है। जब आप अपने सिग्नेचर लुक में होती हैं तो न सिर्फ दूसरों को प्रभावित करती हैं, बल्कि खुद में भी आत्मविश्वास महसूस करती हैं। भारत में गर्मी, विविध संस्कृतियां और आधुनिक-पारंपरिक का मिश्रण फैशन को खास बनाते हैं। गो-सी ट्रेंड को यहां कुछ इंडो-वेस्टर्न फॉर्म में अपनाया जा सकता है। इसमें प्रमुख हैं- कॉटन कुर्ता+फ्लेयर्ड पैंट्स+कोल्हापुरी चप्पल, लाइट साड़ी+बेल्ट+ ब्लेजर (फ्यूजन लुक) और टी-शर्ट+खादी स्कर्ट+जंक ज्वेलरी। ब
ता दें कि सोशल मीडिया पर कई फैशन इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने गो-सी स्टाइल को अपना सिग्नेचर बनाया है। मौसम के अनुसार भी गो-सी स्टाइल बदलता है, लेकिन मूल तत्व वही रहते हैं। मसलन, गर्मी में लिनन कुर्ता+पैंट, सर्दी में बेसिक स्वेटर+स्कार्फ+वूलन ट्राउजर और मानसून में क्विक ड्राय कोऑर्ड+वाटर-रेसिस्टेंट फुटवियर। गो-सी स्टाइल का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह मौसम के अनुसार ढल जाता है, लेकिन आपकी पहचान बनी रहती है।
स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट
2024 में हुए एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया में 70 प्रतिशत महिलाएं कपड़े खरीदते समय स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट को प्राथमिकता देती हैं। ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री रिपोर्ट 2023 के अनुसार, कैप्सूल वार्डरोब (कम लेकिन वर्सेटाइल कपड़ों की अलमारी) को अपनाने वालों की संख्या 2 वर्षों में 40 प्रतिशत तक बढ़ी थी। डेलॉइट के एक फैशन कंज्यूमर सर्वे (2023) में पाया गया कि 60 प्रतिशत जेन-जी और 54 प्रतिशत मिलेनियल्स ऐसे कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, जो बार-बार पहने जा सकें और अलग-अलग मौकों पर स्टाइल किए जा सकें।
व्यक्तित्व को उभारे
एक फैशन रिसर्च रिपोर्ट बताती है कि 2025 में 68 प्रतिशत शहरी महिलाओं ने गो-सी फैशन ट्रेंड को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाया है। इसमें महिलाओं की उम्र है 25 से 35 वर्ष है। दिल्ली की रहने वाली बीना कहती हैं, “मैंने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया और किसी भी ट्रेंडिंग आउटफिट का पूरा लुक कॉपी करने के बजाय उसी का कोई एक एलिमेंट चुनते हुए अपने लुक को खास बनाया।” फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस समय यह ट्रेंड इसलिए भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह किसी भी महिला के व्यक्तित्व को उभारता है, साथ ही कंफर्ट और कॉन्फिडेंस दोनों देता है।
तैयार करें अपना सिग्नेचर लुक
गो-सी आपको अपना सिग्नेचर लुक बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बेसिक पीस चुनें और उस पर काम करें। आपका सिग्नेचर लुक किसी एक आइटम पर आधारित हो सकता है, जैसे-जंप सूट या लिनन कुर्ता के साथ स्लिम फिट ट्राउजर। इस बेस को आप एक्सेसरीज, स्कार्फ, फुटवियर या बैग से अपनी पसंद के हिसाब से ट्विस्ट दें।
कुछ आइडियाज
बहुत-सी फैशन मैगजीन और सोशल साइट्स से आपको गो-सी स्टाइल के आउटफिट आइडियाज मिल जाएंगे। इनमें प्रमुख हैं- बेसिक व्हाइट टी-शर्ट+हाई वेस्ट ट्राउजर+क्रॉप जैकेट+स्लिक बन, सिंगल टोन लिनन कुर्ता+मोजड़ी+टोट बैग, सॉफ्ट ब्लेजर+बूटकट जींस+मिनिमल चेन और ब्लैक मिडी ड्रेस+बेल्ट+स्नीकर्स।
एक्सेसरीज
यह आपके स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा होती है। अगर आप मिनिमलिस्ट हैं तो छोटे गोल्ड हूप्स या सिंपल वाच काफी हैं। बोल्ड लुक चाहती हैं तो लेयर्ड नेकलेस, स्टेटमेंट बैग या बड़े इयररिंग्स से लुक को हाईलाइट करें।
फुटवियर
हर बार हील्स पहनना जरूरी नहीं है, कभी-कभी सफेद स्नीकर्स, ब्लॉक हील्स या इंडो-वेस्टर्न स्लिप-ऑन्स भी कमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जो भी फुटवियर आप चुनें, वो न सिर्फ ट्रेंडी हो, बल्कि आपके आउटफिट के साथ मैच करे और आपको आराम महसूस कराए।
कम जरूरत का संसार
फैशन स्टाइलिस्ट तबस्सुम हक का कहना है कि गो-सी आउटफिट्स वो स्टाइल हैं, जो सही फिट, साफ-सुथरे लुक्स और मिनिमलिज्म को प्राथमिकता देते हैं। इनका मकसद किसी ट्रेंड को फॉलो करना नहीं, बल्कि आपकी असल पहचान को दर्शाना है। जब आप ऐसे कपड़े पहनती हैं, जो न सिर्फ दिखने में अच्छे होते हैं, बल्कि आपको अंदर से भी आत्मविश्वास और कंफर्ट देते हैं, तभी वे आपका सिग्नेचर लुक बनते हैं। सिग्नेचर लुक का मतलब है दूसरों की नकल करना नहीं, बल्कि खुद को बेहतर तरीके से पेश करना। गो-सी स्टाइल दिखावे से दूर रहकर भी प्रभावशाली होता है। यह स्टाइल कहता है कि कपड़े आपके व्यक्तित्व की कहानी कहें- शांत, संतुलित और आत्मविश्वासी। इसलिए फैशन को अपने हिसाब से ढालें, तभी आप उसमें सचमुच चमक सकती हैं। गो-सी स्टाइल आपको भीड़ में अलग दिखाने की नहीं, बल्कि खुद के सबसे सच्चे वर्जन को अपनाने की आजादी देता है।

What Is Go Se Outfit: नए फैशन का आना, पुराने का फीका पड़ना और फिर लौटकर आना फैशन वर्ल्ड का हिस्सा है। कभी मौसमी फैशन, कभी कलर टोन फैशन तो कभी स्टाइल और कट फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनते हैं। माना, इन फैशन ट्रेंड्स से कदमताल करने से आप ट्रेंडी लगती हैं, लेकिन हर ट्रेंड आपको नहीं भाता, सच्चाई यह भी है। आपको उस ट्रेंड का कुछ हिस्सा तो पसंद आता है, लेकिन बाकी में कुछ कमी लगती है। आप उस ट्रेंड को फॉलो करती हैं, लेकिन उसका कुछ ही हिस्सा अपनाकर, जो कि आपके फैशन सेंस का सिग्नेचर स्टेटमेंट बन जाता है।
खास बात है कि गो-सी आउटफिट्स एक ऐसा ट्रेंड है, जो कामकाजी महिलाओं, छात्राओं और गृहिणियों, सभी पर फिट बैठता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह फैशन को सहज और हर रोज का हिस्सा बना देता है। जानकारों के अनुसार गो-सी आउटफिट ट्रेंड एक ऐसा फैशन कॉन्सेप्ट है, जहां आप ऐसे कपड़े पहनती हैं, जो सरल, स्टाइलिश और आकर्षक हों तथा पहली नजर में दूसरों को भा जाएं। अगली बार जब आप अपनी अलमारी खोलें तो बस खुद से एक ही सवाल पूछें- “क्या यह लुक मेरी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करता है?” अगर हां, तो वही है आपका सिग्नेचर लुक।
विज्ञापन
विज्ञापन
गो-सी ट्रेंड को जानें
गो-सी का मतलब होता है ऐसा आउटफिट, जो किसी भी मौके के लिए मुफीद हो। यह आउटफिट न ज्यादा फॉर्मल हो और न ही बहुत कैजुअल, बल्कि एक परफेक्ट बैलेंस्ड आउटफिट हो। बता दें कि गो-सी ट्रेंड असल में मॉडलिंग और एक्टिंग इंडस्ट्री से आया है, जहां कलाकारों को किसी ऑडिशन या मीटिंग के लिए गो-सी लुक में जाना होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा पहनावा, जो उन्हें रिफाइंड, प्रोफेशनल और नेचुरल लुक देता हो। इस दौरान वे ऐसे पहनावे को चुनती हैं, जो उनके व्यक्तित्व को सामने लाए आैर वे सहज भी महसूस करें।
अब धीरे-धीरे यह स्टाइल आम महिलाओं में भी लोकप्रिय हो गया, खासकर उन महिलाओं में, जो सिंपल लुक के साथ ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, वो भी बजट के भीतर। खासकर कोविड के बाद जब महिलाएं कंफर्ट और स्टाइल दोनों को संतुलित करना चाहती थीं, तब गो-सी फैशन ने मेन स्ट्रीम में एंट्री ली। ऐसे में अब गो-सी लुक के आउटफिट आपके वॉर्डरोब में भी जरूर होने चाहिए, जैसे- बेसिक न्यूट्रल रंग के टॉप्स, नेक स्टाइल में राउंड नेक, वी नेक या टर्टल नेक वर्जन, स्ट्रेट या स्लिम फिट पैंट्स, क्वालिटी ब्लेजर या जैकेट, कोऑर्ड सेट्स, लिनन या कॉटन में स्ट्रक्चर्ड जैकेट, न्यूट्रल स्नीकर्स, लोफर्स या स्लाइड सैंडल्स, एक्सेसरीज में सॉलिड बैग्स, सिंपल गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी और घड़ी।
क्या हैं खासियतें
गो-सी आउटफिट्स में सिंपल और आरामदायक डिजाइन महत्वपूर्ण होते हैं। इनमें स्ट्रेट पैंट्स, बेसिक नेकलाइन और मोनोक्रोम या हल्के प्रिंट्स शामिल होते हैं। ये आउटफिट्स दिन भर पहनने लायक होते हैं, चाहे ऑफिस हो या नाइट पार्टी। इन्हें एक्सेसरीज, जैकेट या फुटवियर के जरिए आसानी से अलग-अलग लुक दिया जा सकता है। यही इन्हें वर्सेटाइल बनाता है। फैशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सिंपल और क्लासिक स्टाइल्स लंबे समय तक चलन में रहते हैं और बार-बार पहने जा सकते हैं। इस तरह के आउटफिट न सिर्फ ट्रेंडी, बल्कि टिकाऊ भी होते हैं। ये स्टाइल उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो अपने स्टाइल में प्राकृतिक और सहज सुंदरता दोनों चाहते हैं।
बॉडी शेप के हिसाब से
सिग्नेचर लुक यानी ऐसा स्टाइल, जो आपकी पहचान बन जाए, जिसे देखकर लोग कहें- “यह तो सिर्फ आप पर ही जंचता है!” लेकिन इसके लिए आपका केवल ट्रेंड फॉलो करना काफी नहीं, बल्कि अपने शरीर की बनावट और पर्सनैलिटी को समझकर सही स्टाइल चुनना होता है। हर किसी की बॉडी शेप अलग तरह की होती है। जो ड्रेस दूसरे पर शानदार लगे, वो आप पर भी उतनी ही सुंदर नहीं लग सकती। अगर आपकी बॉडी पियर शेप्ड है तो एंकल-लेंथ पैंट्स और फिटेड टॉप्स आपके लुक को संतुलित करेंगे। वहीं, एप्पल शेप्ड बॉडी पर स्ट्रेट कुर्ता या ढीली ट्यूनिक ड्रेस अच्छी लगती है।
रेक्टेंगल शेप बॉडी के लिए बेल्टेड आउटफिट्स या स्ट्रक्चर्ड जैकेट फिगर को शेप देते हैं और वॉल्यूम ऐड करते हैं। साथ ही सिग्नेचर लुक बनाने में कलर पैलेट का भी अहम रोल होता है। हर इन्सान की एक नेचुरल स्किन टोन होती है- वार्म, कूल या न्यूट्रल। वार्म टोन वालों पर ऑलिव ग्रीन, मस्टर्ड तथा ब्राउन जैसे अर्थी शेड्स खिलते हैं और कूल टोन वालों पर पेस्टल रंग, नेवी ब्लू या पन्ना हरा रंग ज्यादा फबते हैं। ऐसे में सही रंग और सही फिट मिलकर आपका यूनिक स्टाइल यानी सिग्नेचर स्टाइल बनाता है।
मानसिक थकावट घटाए
एक अध्ययन के अनुसार, आम महिला दिन में लगभग पांच बार अपने पहनावे के बारे में सोचती है- लोग उसकी ड्रेस देख रहे हैं या नहीं? वह ठीक लग रही है या नहीं? दूसरों ने कुछ नोटिस किया या नहीं? हालांकि अध्ययन यह भी बताता है कि जब आपका सिग्नेचर स्टाइल तय होता है, तो मानसिक थकावट भी घट जाती है। आप खुद में आत्मविश्वास महसूस करती हैं। एक खास बात जो सामने आई, वो यह कि आपकी 80 प्रतिशत स्टाइलिंग चॉइस आपकी आदत से बनती है, सोच से नहीं, यानी आप रोज जो पहनती हैं, वही धीरे-धीरे आपका स्टाइल और पहचान बन जाता है। यही वजह है कि गो-सी स्टाइल से शुरुआत करके आप धीरे-धीरे अपना नया स्टाइल बना सकती हैं।
भारतीयों के लिए खास
गो-सी आउटफिट्स बताते हैं कि फैशन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि खुद को बेहतर ढंग से पेश करने का माध्यम है। जब आप अपने सिग्नेचर लुक में होती हैं तो न सिर्फ दूसरों को प्रभावित करती हैं, बल्कि खुद में भी आत्मविश्वास महसूस करती हैं। भारत में गर्मी, विविध संस्कृतियां और आधुनिक-पारंपरिक का मिश्रण फैशन को खास बनाते हैं। गो-सी ट्रेंड को यहां कुछ इंडो-वेस्टर्न फॉर्म में अपनाया जा सकता है। इसमें प्रमुख हैं- कॉटन कुर्ता+फ्लेयर्ड पैंट्स+कोल्हापुरी चप्पल, लाइट साड़ी+बेल्ट+ ब्लेजर (फ्यूजन लुक) और टी-शर्ट+खादी स्कर्ट+जंक ज्वेलरी। ब
ता दें कि सोशल मीडिया पर कई फैशन इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने गो-सी स्टाइल को अपना सिग्नेचर बनाया है। मौसम के अनुसार भी गो-सी स्टाइल बदलता है, लेकिन मूल तत्व वही रहते हैं। मसलन, गर्मी में लिनन कुर्ता+पैंट, सर्दी में बेसिक स्वेटर+स्कार्फ+वूलन ट्राउजर और मानसून में क्विक ड्राय कोऑर्ड+वाटर-रेसिस्टेंट फुटवियर। गो-सी स्टाइल का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह मौसम के अनुसार ढल जाता है, लेकिन आपकी पहचान बनी रहती है।
स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट
2024 में हुए एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया में 70 प्रतिशत महिलाएं कपड़े खरीदते समय स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट को प्राथमिकता देती हैं। ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री रिपोर्ट 2023 के अनुसार, कैप्सूल वार्डरोब (कम लेकिन वर्सेटाइल कपड़ों की अलमारी) को अपनाने वालों की संख्या 2 वर्षों में 40 प्रतिशत तक बढ़ी थी। डेलॉइट के एक फैशन कंज्यूमर सर्वे (2023) में पाया गया कि 60 प्रतिशत जेन-जी और 54 प्रतिशत मिलेनियल्स ऐसे कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, जो बार-बार पहने जा सकें और अलग-अलग मौकों पर स्टाइल किए जा सकें।
व्यक्तित्व को उभारे
एक फैशन रिसर्च रिपोर्ट बताती है कि 2025 में 68 प्रतिशत शहरी महिलाओं ने गो-सी फैशन ट्रेंड को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाया है। इसमें महिलाओं की उम्र है 25 से 35 वर्ष है। दिल्ली की रहने वाली बीना कहती हैं, “मैंने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया और किसी भी ट्रेंडिंग आउटफिट का पूरा लुक कॉपी करने के बजाय उसी का कोई एक एलिमेंट चुनते हुए अपने लुक को खास बनाया।” फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस समय यह ट्रेंड इसलिए भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह किसी भी महिला के व्यक्तित्व को उभारता है, साथ ही कंफर्ट और कॉन्फिडेंस दोनों देता है।
तैयार करें अपना सिग्नेचर लुक
गो-सी आपको अपना सिग्नेचर लुक बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बेसिक पीस चुनें और उस पर काम करें। आपका सिग्नेचर लुक किसी एक आइटम पर आधारित हो सकता है, जैसे-जंप सूट या लिनन कुर्ता के साथ स्लिम फिट ट्राउजर। इस बेस को आप एक्सेसरीज, स्कार्फ, फुटवियर या बैग से अपनी पसंद के हिसाब से ट्विस्ट दें।
कुछ आइडियाज
बहुत-सी फैशन मैगजीन और सोशल साइट्स से आपको गो-सी स्टाइल के आउटफिट आइडियाज मिल जाएंगे। इनमें प्रमुख हैं- बेसिक व्हाइट टी-शर्ट+हाई वेस्ट ट्राउजर+क्रॉप जैकेट+स्लिक बन, सिंगल टोन लिनन कुर्ता+मोजड़ी+टोट बैग, सॉफ्ट ब्लेजर+बूटकट जींस+मिनिमल चेन और ब्लैक मिडी ड्रेस+बेल्ट+स्नीकर्स।
एक्सेसरीज
यह आपके स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा होती है। अगर आप मिनिमलिस्ट हैं तो छोटे गोल्ड हूप्स या सिंपल वाच काफी हैं। बोल्ड लुक चाहती हैं तो लेयर्ड नेकलेस, स्टेटमेंट बैग या बड़े इयररिंग्स से लुक को हाईलाइट करें।
फुटवियर
हर बार हील्स पहनना जरूरी नहीं है, कभी-कभी सफेद स्नीकर्स, ब्लॉक हील्स या इंडो-वेस्टर्न स्लिप-ऑन्स भी कमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जो भी फुटवियर आप चुनें, वो न सिर्फ ट्रेंडी हो, बल्कि आपके आउटफिट के साथ मैच करे और आपको आराम महसूस कराए।
कम जरूरत का संसार
फैशन स्टाइलिस्ट तबस्सुम हक का कहना है कि गो-सी आउटफिट्स वो स्टाइल हैं, जो सही फिट, साफ-सुथरे लुक्स और मिनिमलिज्म को प्राथमिकता देते हैं। इनका मकसद किसी ट्रेंड को फॉलो करना नहीं, बल्कि आपकी असल पहचान को दर्शाना है। जब आप ऐसे कपड़े पहनती हैं, जो न सिर्फ दिखने में अच्छे होते हैं, बल्कि आपको अंदर से भी आत्मविश्वास और कंफर्ट देते हैं, तभी वे आपका सिग्नेचर लुक बनते हैं। सिग्नेचर लुक का मतलब है दूसरों की नकल करना नहीं, बल्कि खुद को बेहतर तरीके से पेश करना। गो-सी स्टाइल दिखावे से दूर रहकर भी प्रभावशाली होता है। यह स्टाइल कहता है कि कपड़े आपके व्यक्तित्व की कहानी कहें- शांत, संतुलित और आत्मविश्वासी। इसलिए फैशन को अपने हिसाब से ढालें, तभी आप उसमें सचमुच चमक सकती हैं। गो-सी स्टाइल आपको भीड़ में अलग दिखाने की नहीं, बल्कि खुद के सबसे सच्चे वर्जन को अपनाने की आजादी देता है।