{"_id":"686587f394e9965cef0f375b","slug":"15-minutes-of-rain-patients-and-their-relatives-were-troubled-for-two-hours-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-990215-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: 15 मिनट की बारिश... दो घंटे परेशान रहे मरीज-तीमारदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: 15 मिनट की बारिश... दो घंटे परेशान रहे मरीज-तीमारदार
विज्ञापन


गोरखपुर। बुधवार की दोपहर हुई बारिश ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय परिसर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बरसात का पानी एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे तथा इमरजेंसी विभाग स्थित आईसीयू और हड्डी रोग विभाग की ओपीडी की ओर जाने वाले रास्तों पर भर गया। इससे मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
परिसर में नालियों के चोक होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी और देखते ही देखते सड़क लबालब पानी से भर गई। इमरजेंसी में जांच करवाने आए मरीजों को वैकल्पिक रास्ते से यानी नेहरू बिल्डिंग के मुख्य गेट से होकर आना-जाना पड़ा। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल नालियों की सफाई कराई और जलनिकासी की व्यवस्था की। तब जाकर कुछ राहत मिली। इस कारण करीब दो घंटे तक लोगों को असुविधा हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
परिसर में नालियों के चोक होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी और देखते ही देखते सड़क लबालब पानी से भर गई। इमरजेंसी में जांच करवाने आए मरीजों को वैकल्पिक रास्ते से यानी नेहरू बिल्डिंग के मुख्य गेट से होकर आना-जाना पड़ा। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल नालियों की सफाई कराई और जलनिकासी की व्यवस्था की। तब जाकर कुछ राहत मिली। इस कारण करीब दो घंटे तक लोगों को असुविधा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन