{"_id":"68658873a816b5bffd061029","slug":"a-control-room-will-be-set-up-in-view-of-kanwar-yatra-and-moharram-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-990226-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए कंट्रोल रूम होगा स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए कंट्रोल रूम होगा स्थापित
विज्ञापन


सोशल मीडिया के अफवाहों से बचें, जुलूस पारंपरिक रूटों पर ही निकालें
- कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मुहर्रम के जुलूस मार्गाें पर सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
गोरखपुर। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयुक्त सभागार में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई नई परंपरा शुरू न हो, जुलूस पारंपरिक रूटों पर ही निकाले जाएं और आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग न हो। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि सभी जुलूस मार्गों पर शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और वीडियोग्राफी कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम स्थापित कर निगरानी करने और सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने के निर्देश दिए। सावन में मंदिरों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस के साथ महिला पुलिस की तैनाती का भी निर्देश दिए। डीएम कृष्णा करुणेश ने नगर निगम के जुलूस मार्गों पर चूना छिड़काव, नालों की सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। विद्युत विभाग को जर्जर तारों का स्थलीय निरीक्षण कर समय पर सुधार करने के निर्देश दिए ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। डीआईजी डॉ एस चनप्पा ने ताजिया की ऊंचाई और डीजे की आवाज को मानक के अनुसार रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
- कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मुहर्रम के जुलूस मार्गाें पर सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
गोरखपुर। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयुक्त सभागार में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई नई परंपरा शुरू न हो, जुलूस पारंपरिक रूटों पर ही निकाले जाएं और आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग न हो। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि सभी जुलूस मार्गों पर शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और वीडियोग्राफी कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम स्थापित कर निगरानी करने और सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने के निर्देश दिए। सावन में मंदिरों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस के साथ महिला पुलिस की तैनाती का भी निर्देश दिए। डीएम कृष्णा करुणेश ने नगर निगम के जुलूस मार्गों पर चूना छिड़काव, नालों की सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। विद्युत विभाग को जर्जर तारों का स्थलीय निरीक्षण कर समय पर सुधार करने के निर्देश दिए ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। डीआईजी डॉ एस चनप्पा ने ताजिया की ऊंचाई और डीजे की आवाज को मानक के अनुसार रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन