{"_id":"68c70680ded712d9210df7ad","slug":"a-meeting-of-bhagwanpur-mandal-was-held-on-the-occasion-of-the-centenary-year-of-rss-gorakhpur-news-c-209-1-sgkp1040-138406-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आरएसएस के संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त भगवानपुर मंडल की हुई बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आरएसएस के संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त भगवानपुर मंडल की हुई बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बखिरा। रविवार को भगवानपुर मंडल की एक बैठक संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त भगवानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में आरएसएस के एक सौ वर्ष को उपलब्धियों को आमजन में बताया गया।
संघ के खण्ड संघ चालक सुरेन्द्र पाठक ने कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे है। विजयादशमी को सौ वर्ष पूरे हो रहे है। अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है। जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस मौके पर प्रत्येक घर से एक तरुण को स्वयं सेवक बनाया जाएगा। प्रत्येक गांव में संघ की शाखा सुनिश्चित की जाएगी।
इसके लिए गणवेश भी प्रत्येक स्वयं सेवक के पास होना चाहिए। गांव व मुहल्ले में एक मजबूत टोली निर्माण की जाएगी। साथ ही संघ का देश के प्रति कर्तव्य व इसके कार्यो से भी लोगों को अवगत कराया गया। युवा पीढ़ी को आरएसएस के प्रति झुकाव हो व लगाव हो इसके लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाए व उनकी सहभागिता भी इसमे सुनिश्चित करते हुए युवाओ को जिम्मेदारी देने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर जयप्रकाश कसेरा, विजय जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
संघ के खण्ड संघ चालक सुरेन्द्र पाठक ने कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे है। विजयादशमी को सौ वर्ष पूरे हो रहे है। अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है। जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस मौके पर प्रत्येक घर से एक तरुण को स्वयं सेवक बनाया जाएगा। प्रत्येक गांव में संघ की शाखा सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए गणवेश भी प्रत्येक स्वयं सेवक के पास होना चाहिए। गांव व मुहल्ले में एक मजबूत टोली निर्माण की जाएगी। साथ ही संघ का देश के प्रति कर्तव्य व इसके कार्यो से भी लोगों को अवगत कराया गया। युवा पीढ़ी को आरएसएस के प्रति झुकाव हो व लगाव हो इसके लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाए व उनकी सहभागिता भी इसमे सुनिश्चित करते हुए युवाओ को जिम्मेदारी देने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर जयप्रकाश कसेरा, विजय जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।