{"_id":"65d442b37b62be697502d108","slug":"allegations-of-irregularities-in-police-recruitment-examination-demonstrations-at-various-places-in-gorakhpur-2024-02-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, गोरखपुर में जगह-जगह प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, गोरखपुर में जगह-जगह प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 20 Feb 2024 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और एसओ गौरव कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाया। युवाओं ने उनसे कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में काफी धांधली हुई है। उन्होंने पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा।

खजनी और सहजनवां में प्रदर्शन करते छात्र।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए युवाओं ने सोमवार को खजनी कस्बे में प्रदर्शन किया। पूरे कस्बे में घूमकर युवाओं ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा, मुख्य तिराहे पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।
विज्ञापन
Trending Videos
एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और एसओ गौरव कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाया। युवाओं ने उनसे कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में काफी धांधली हुई है। उन्होंने पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों की शिकायत से प्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के समझाने पर युगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और प्रार्थना पत्र दिए बिना ही चले गए।
पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने की विधायक से लगाई गुहार
पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन देकर इसे निरस्त कराने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में हुई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के पेपर के प्रश्न परीक्षा से पहले ही लीक कर दिए गए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा निरस्त कराई जाए।
पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों ने सोमवार को तहसील पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। काफी देर तक तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। इसके बाद अभ्यर्थी एक मांग पत्र एसडीएम कुंवर सचिन सिंह को दिए गए पत्रक में कहा गया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की बात इंटरनेट मीडिया पर खूब चल रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर समय से एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लीक हो गया। इसके बाद भी परीक्षा कराई गई है, जिसमें गड़बड़ी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थियों के हितों को देखते हुए परीक्षा को रद्द करते हुए नए सिरे से फिर से परीक्षा कराई जाए।
पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन देकर इसे निरस्त कराने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में हुई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के पेपर के प्रश्न परीक्षा से पहले ही लीक कर दिए गए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा निरस्त कराई जाए।
पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों ने सोमवार को तहसील पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। काफी देर तक तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। इसके बाद अभ्यर्थी एक मांग पत्र एसडीएम कुंवर सचिन सिंह को दिए गए पत्रक में कहा गया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की बात इंटरनेट मीडिया पर खूब चल रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर समय से एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लीक हो गया। इसके बाद भी परीक्षा कराई गई है, जिसमें गड़बड़ी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थियों के हितों को देखते हुए परीक्षा को रद्द करते हुए नए सिरे से फिर से परीक्षा कराई जाए।