गोरखपुर समाचार: ईंट भट्ठे की आड़ में पशु तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पिपराइच के रसूलपुर में ईंट भट्ठा है। यहां पर मजदूर और ढुलाई का ठेका मथुरा निवासी मोहन ने लिया है। इसी बहाने वह यहां से रात में मथुरा से पशुओं को लाकर तस्करी कराता है

विस्तार
गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके के रसूलपुर में ईंट भट्ठे की आड़ में पशु तस्करी करने का बड़ा मामला सोमवार रात में सामने आया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया। मौके से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस की एक टीम पशु तस्करों की तलाश में बिहार रवाना हो गई है।

पकड़ा गया आरोपी रामजन चौरसिया, फरार मथुरा निवासी मोहन, कुशीनगर जिले का किशोर यादव व 10 से 20 अज्ञात लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट, 7 सीएलएस, पशु तस्करी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के रसूलपुर में ईंट भट्ठा है। यहां पर मजदूर और ढुलाई का ठेका मथुरा निवासी मोहन ने लिया है। इसी बहाने वह यहां से रात में मथुरा से पशुओं को लाकर तस्करी कराता है। इसकी भनक प्रधान उमेश कन्नौजिया को लग गई थी।
सोमवार रात गांव में बारिश होने के लिए कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया था। तभी प्रधान को सूचना मिली कि ईंट भट्ठे पर तस्कर आए हैं। गांव के 15-20 लोगों के साथ प्रधान भट्ठे पर पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दिए। प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से ईंट भट्ठे की घेराबंदी की तो पिकअप सवार ने एक ग्रामीण पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
ग्रामीण ने भाग कर जान बचाई, लेकिन उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। तस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव भी किया। इसके बाद पिकअप सवार तस्कर फरार हो गए। तभी एक चार पहिया में बैठकर तीन लोग भागने की कोशिश किए, जिन पर गांव वालों ने पथराव कर दिया। अपने को घिरा देख तस्कर चार पहिया वाहन कुछ दूरी पर छोड़कर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और वहीं पर दुकान चलाने वाले रामजन को हिरासत में लेकर थाने लाई। पूछताछ में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीमें लगी हैं, जल्द ही पूरे घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।