{"_id":"65d4788472517c3bd008424c","slug":"assistant-professor-of-gorakhpur-university-gets-grant-of-rs-12-lakh-for-research-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर विश्वविद्यालय: DDU के असिस्टेंट प्रोफेसर को शोध के लिए मिला 12 लाख का ग्रांट, जानिए कौन सा है विषय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर विश्वविद्यालय: DDU के असिस्टेंट प्रोफेसर को शोध के लिए मिला 12 लाख का ग्रांट, जानिए कौन सा है विषय
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 20 Feb 2024 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपीसी एसटी द्वारा तीन वर्षों के लिए मिली इस रिसर्च ग्रांट में दो वर्षों के लिए जूनियर रिसर्च असिस्टेंट (जेआरए) और तीसरे वर्ष के लिए सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (एसआरए) का एक पद स्वीकृत है, जो यूनिवर्सिटी वेबसाइट के नोटिस सेक्शन में विज्ञापित है।

DDU Gorakhpur
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निखिल कुमार को उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने उनके द्वारा प्रस्तावित शोध प्रोजेक्ट पर तीन वर्षों के लिए 12 लाख रुपये की रिसर्च ग्रांट स्वीकृत की है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट का शीर्षक ''मैग्नेटिक नैनो-स्ट्रक्चर का फेब्रिकेशन एवं कैरेक्टराइजेसन व कैंसर थेरेपी के लिए मैग्नेटिक हाइपरथार्मिया का अनुप्रयोग'' है।
विज्ञापन
Trending Videos
यूपीसी एसटी द्वारा तीन वर्षों के लिए मिली इस रिसर्च ग्रांट में दो वर्षों के लिए जूनियर रिसर्च असिस्टेंट (जेआरए) और तीसरे वर्ष के लिए सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (एसआरए) का एक पद स्वीकृत है, जो यूनिवर्सिटी वेबसाइट के नोटिस सेक्शन में विज्ञापित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पद के लिए एमएससी भौतिकी, रसायन शास्र, नैनोटेक्नोलाजी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने बायोडाटा nik.jnu@gmail.com पर भेज सकते हैं। जिसके लिए 22 फरवरी को भौतिकी विभाग में अपने समस्त अभिलेखों के साथ सुबह 10 बजे वाक इन इंटरव्यू के लिए डॉ. निखिल कुमार को रिपोर्ट कर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।