{"_id":"69203c3003451019170d672e","slug":"businessman-duped-on-pretext-of-providing-house-for-rs-two-crore-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: दो करोड़ में मकान दिलाने के नाम पर लखनऊ के व्यापारी से ठगी; रुपये मांगने पर पिता-पुत्र ने धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: दो करोड़ में मकान दिलाने के नाम पर लखनऊ के व्यापारी से ठगी; रुपये मांगने पर पिता-पुत्र ने धमकाया
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:47 PM IST
सार
कैंट पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर नई दिल्ली के बसंतकुंज निवासी संतोष शर्मा, उसके बेटे भरत भारद्वाज समेत चार अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के गोमतीनगर पटेलपुरम निवासी व्यापारी हिरण्यगर्भ द्विवेदी से दो करोड़ रुपये की ठगी हो गई। आरोपियों ने मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी की और गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर बुलाकर व्यापारी को बंदूक के बल पर धमकाया। कैंट पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर नई दिल्ली के बसंतकुंज निवासी संतोष शर्मा, उसके बेटे भरत भारद्वाज समेत चार अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मूलरूप से कुशीनगर के पटहेरवा अमवा श्रीदुबे निवासी हिरण्यगर्भ द्विवेदी लखनऊ के पटेलपुरम में रहते हैं। हिरण्यगर्भ द्विवेदी ने बताया कि वह हाइसेन मार्केटिंग लिमिटेड के निदेशक हैं, जिसकी शाखाएं लखनऊ, नोएडा और गोरखपुर में संचालित होती हैं। वर्ष 2020 में कंपनी विस्तार के लिए नया कार्यालय खरीदने की योजना के दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली के बसंतकुंज निवासी भरत भारद्वाज से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भरत ने गोमतीनगर स्थित वी-6/42, विनीत खंड का दो मंजिला मकान दिखाकर दो करोड़ में बेचने का प्रस्ताव दिया। उसने अपने पिता संतोष शर्मा के नाम एनसीएटी से खरीदे गए मकान के दस्तावेज भी दिखाए। भरोसा होने पर द्विवेदी ने एक करोड़, 38 लाख, 11 हजार रुपये आरटीजीएस से, 5 लाख नकद, 20 लाख रुपये नोएडा स्थित दीवान एंड संस कंपनी के माध्यम से तथा शेष 36.89 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में देकर कुल दो करोड़ रुपये दे दिए।
लंबा समय बीतने के बाद भी बैनामा नहीं होने पर जब उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि जिस मकान को बेचने की बात कही गई थी, वह वास्तव में किसी और व्यक्ति के नाम दर्ज है। इसका पर्दाफाश होने पर 17 सितंबर को आरोपियों ने उन्हें गोरखपुर कैंट क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास मधु टूरिज्म ऑफिस में बुलाया। आरोप है कि भरत और उसके पिता संतोष और तीन-चार अज्ञात लोगों ने रुपये वापस मांगने पर उनकी कनपटी पर बंदूक रखकर धमकाया। कहा कि रुपये भूल जाओ, कोई बैनामा नहीं होगा। डर के माहौल में किसी तरह वहां से निकले कैंट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
यह बोले अधिकारी-
कैंट पुलिस ने ठगी, धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी की धाराओं में भरत भारद्वाज, उसके पिता संतोष शर्मा और तीन-चार अज्ञात साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। - योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट