{"_id":"629b5d0f5173fd2d873d199f","slug":"entry-of-heavy-vehicles-restricted-in-gorakhpur-city-due-to-president-visit","type":"story","status":"publish","title_hn":"President Visit: गोरखपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, आज भी बदला रहेगा यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
President Visit: गोरखपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, आज भी बदला रहेगा यातायात
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sun, 05 Jun 2022 01:56 AM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को संतकबीरनगर के मगहर जाएंगे। इसे लेकर गोरखपुर में रविवार को भोर में चार बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फाइल)
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को संतकबीरनगर के मगहर जाएंगे। इसे लेकर गोरखपुर में रविवार को भोर में चार बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में भारी वाहनों को प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
सर्किट हाउस से मगहर तक वैकल्पिक मार्ग वाया ट्रांसपोर्टनगर, नौसड़ और कालेसर होकर निर्धारित है। कालेसर से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेगा। इन वाहनों को कालेसर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेजा जाएगा। रामनगर करजहां से अलग-अलग क्षेत्रों में जाने की अनुमति रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये रहेगा बदलाव
- कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे ।
- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। रामनगर करजहां से शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।
- हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वाहन अमर उजाला तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- बाघागाड़ा और कालेसर की तरफ से शहर आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।
- सोनौली, फरेंदा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जंगल कौड़िया से डायवर्ट होंगे। इन वाहनों को कालेसर जीरो प्वाइंट से निकाला जाएगा।
- सोनौली, फरेंदा की तरफ से आने वाले सभी वाहन बरगदवां से सीधे गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे। बरगदवां से स्पोर्ट्स कॉलेज और खजांची चौराहा से होकर जाएंगे।