सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Entry of heavy vehicles restricted in Gorakhpur city due to President Visit

President Visit: गोरखपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, आज भी बदला रहेगा यातायात

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sun, 05 Jun 2022 01:56 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को संतकबीरनगर के मगहर जाएंगे। इसे लेकर गोरखपुर में रविवार को भोर में चार बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

Entry of heavy vehicles restricted in Gorakhpur city due to President Visit
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। (फाइल) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को संतकबीरनगर के मगहर जाएंगे। इसे लेकर गोरखपुर में रविवार को भोर में चार बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में भारी वाहनों को प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सर्किट हाउस से मगहर तक वैकल्पिक मार्ग वाया ट्रांसपोर्टनगर, नौसड़ और कालेसर होकर निर्धारित है। कालेसर से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेगा। इन वाहनों को कालेसर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेजा जाएगा। रामनगर करजहां से अलग-अलग क्षेत्रों में जाने की अनुमति रहेगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

ये रहेगा बदलाव

  • कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे ।
  • देवरिया की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। रामनगर करजहां से शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।
  • हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वाहन अमर उजाला तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • बाघागाड़ा और कालेसर की तरफ से शहर आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।
  • सोनौली, फरेंदा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जंगल कौड़िया से डायवर्ट होंगे। इन वाहनों को कालेसर जीरो प्वाइंट से निकाला जाएगा।
  • सोनौली, फरेंदा की तरफ से आने वाले सभी वाहन बरगदवां से सीधे गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे। बरगदवां से स्पोर्ट्स कॉलेज और खजांची चौराहा से होकर जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed