{"_id":"68a8db4ba4bf0992d5077f5e","slug":"gorakhpur-news-a-young-man-who-came-to-meet-his-female-friend-jumped-from-the-second-floor-broke-his-hip-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1045612-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, दूसरी मंजिल से कूदा- कूल्हा टूटा;पति बाहर करता है मजदूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, दूसरी मंजिल से कूदा- कूल्हा टूटा;पति बाहर करता है मजदूरी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 23 Aug 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
सार
थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला का पति बाहर मजदूरी करने गया है। महिला बच्चों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर रहती है। आरोप है कि 18 अगस्त की रात गांव का ही एक युवक महिला के कमरे में घुस गया। तभी महिला का देवर जाग गया और मौके पर पहुंच गया। युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह घबराकर दूसरी मंजिल से कूद गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
गुलरिहा। क्षेत्र के एक गांव में महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हरकत उसे भारी पड़ गई। पकड़े जाने के डर से युवक दूसरी मंजिल से कूद गया। इससे उसका कूल्हा और रीढ़ की हड्डी टूट गई। घायल युवक का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos
थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला का पति बाहर मजदूरी करने गया है। महिला बच्चों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर रहती है। आरोप है कि 18 अगस्त की रात गांव का ही एक युवक महिला के कमरे में घुस गया। तभी महिला का देवर जाग गया और मौके पर पहुंच गया। युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह घबराकर दूसरी मंजिल से कूद गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में उसका कूल्हा टूट गया और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई। परिजन उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। शुक्रवार को महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत गुलरिहा थाने में की। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।