{"_id":"6851bb17e853dc0268053d3e","slug":"gorakhpur-news-aiims-preparations-begin-for-the-first-convocation-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-973802-2025-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर एम्स: पहले दीक्षांत को लेकर तैयारियां शुरू- President's Office के स्वीकृति पत्र का इंतजार, जानिए क्यों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर एम्स: पहले दीक्षांत को लेकर तैयारियां शुरू- President's Office के स्वीकृति पत्र का इंतजार, जानिए क्यों
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 18 Jun 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
सार
कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता स्वयं जाकर कार्य का निरीक्षण कर रही है। मंगलवार को कार्यकारी निदेशक ने ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रपति के बैठने और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं प्रशासनिक भवन के सामने सड़क के डिवाइडरों में फैली झाड़ियों को सफाईकर्मियों की ओर से व्यवस्थित किया जा रहा है।

गोरखपुर एम्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एम्स में पहले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय से आने की सूचना का पत्र एम्स प्रशासन को नहीं मिला है।
एम्स परिसर की दीवारों की रंगाई-पुताई से लेकर झाड़ियों की छंटाई और ऑडिटोरियम की साज-सज्जा तक का कार्य किया जा रहा है। एम्स में राष्ट्रपति के स्वागत से लेकर दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सम्मिलित लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता स्वयं जाकर कार्य का निरीक्षण कर रही है। मंगलवार को कार्यकारी निदेशक ने ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रपति के बैठने और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं प्रशासनिक भवन के सामने सड़क के डिवाइडरों में फैली झाड़ियों को सफाईकर्मियों की ओर से व्यवस्थित किया जा रहा है।
ओपीडी व आईपीडी की बाहरी दीवारों पर ताजगी भरने के लिए नया पेंट किया जा रहा है। साथ ही, ऑडिटोरियम की सीटिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त फर्नीचर मंगवाया गया है। दीक्षांत समारोह के लिए विशेष ध्यान ऑडिटोरियम पर केंद्रित है, जहां राष्ट्रपति छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगी।
गेट नंबर 3 फिर खुला, परिजनों को राहत
सुरक्षा कारणों से एम्स के तीन गेट पहले बंद कर दिए गए थे। इनमें से गेट नंबर 3 अब पैदल व दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत मिली है। गेट बंद हो जाने के कारण देवरिया से आने वाले मरीजों को करीबन दो किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था।देवरिया के राम सकल ने बताया कि अब अस्पताल आना-जाना आसान हो गया है।

Trending Videos
एम्स परिसर की दीवारों की रंगाई-पुताई से लेकर झाड़ियों की छंटाई और ऑडिटोरियम की साज-सज्जा तक का कार्य किया जा रहा है। एम्स में राष्ट्रपति के स्वागत से लेकर दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सम्मिलित लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता स्वयं जाकर कार्य का निरीक्षण कर रही है। मंगलवार को कार्यकारी निदेशक ने ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रपति के बैठने और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं प्रशासनिक भवन के सामने सड़क के डिवाइडरों में फैली झाड़ियों को सफाईकर्मियों की ओर से व्यवस्थित किया जा रहा है।
ओपीडी व आईपीडी की बाहरी दीवारों पर ताजगी भरने के लिए नया पेंट किया जा रहा है। साथ ही, ऑडिटोरियम की सीटिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त फर्नीचर मंगवाया गया है। दीक्षांत समारोह के लिए विशेष ध्यान ऑडिटोरियम पर केंद्रित है, जहां राष्ट्रपति छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगी।
गेट नंबर 3 फिर खुला, परिजनों को राहत
सुरक्षा कारणों से एम्स के तीन गेट पहले बंद कर दिए गए थे। इनमें से गेट नंबर 3 अब पैदल व दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत मिली है। गेट बंद हो जाने के कारण देवरिया से आने वाले मरीजों को करीबन दो किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था।देवरिया के राम सकल ने बताया कि अब अस्पताल आना-जाना आसान हो गया है।