{"_id":"68c480a1e2b5c6d3f20087e5","slug":"gorakhpur-news-another-accident-near-gardenia-bike-rider-injured-after-colliding-with-a-divider-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1068666-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गार्डेनिया के पास एक फिर हादसा, डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गार्डेनिया के पास एक फिर हादसा, डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
सार
तारामंडल क्षेत्र स्थित जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट के सामने शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे हादसा हुआ। जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि गार्डेनिया चौराहे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां स्पीड ब्रेकर और गोलंबर न से वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं और अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कई हादसों में जान भी जा चुकी है।

गार्डेनिया के पास हादसे में गिरी बाइक. बेंच पर बैठा घायल युवक
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के जेमिनी गार्डेनिया के पास शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। अपार्टमेंट गेट के सामने क्रॉसिंग के पास एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। अपार्टमेंट के लोग और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। आए दिन हादसों से सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos
तारामंडल क्षेत्र स्थित जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट के सामने शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे हादसा हुआ। जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि गार्डेनिया चौराहे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां स्पीड ब्रेकर और गोलंबर न से वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं और अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कई हादसों में जान भी जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार-बार मांग करने के बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। शुक्रवार सुबह का हादसा भी तेज रफ्तार और स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से ही हुआ।
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र
गार्डेनियावासियों की लंबे समय से मांग है कि इस चौराहे पर गोलंबर का निर्माण कराया जाए। चारों दिशाओं में मजबूत स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। ताकि वाहन धीमी गति से गुजरें और आमजन सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मामले में जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने लोक निर्माण विभाग के खंड तीन के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर चौराहे पर रोटरी बनाने की मांग की है। इसपर अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने जल्द ही गोलंबर बनवाने का आश्वासन दिया है।