{"_id":"68b209da22df0bffa20743e4","slug":"gorakhpur-news-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1053968-2025-08-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अमेरिका में रहने वाले NRI से साइबर ठगी, GKP पुलिस ने वापस कराए रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अमेरिका में रहने वाले NRI से साइबर ठगी, GKP पुलिस ने वापस कराए रुपये
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 30 Aug 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
सार
इसपर भरोसा कर उन्होंने एक एपीके फाइल डाउनलोड कर लिया था जिसके माध्यम से उनके खाते से 2,50,000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार बैंक खाता गोरखपुर का है। सूचना के बाद टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जिस खाते में रकम गई थी, उस पर रोक लगवा दिया था। इसके बाद शुक्रवार को लविन के खाते में 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।

साइबर अपराधी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में रहने वाले एनआरआई लविन जे. मोरार के साथ 2.50 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई थी। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर बैंक खाते से रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की। जांच के बाद शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस ने 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।

Trending Videos
इसके बाद पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी लविन जे. मोरार अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने 15 अगस्त को साइबर थाने को ई-मेल कर घटना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि एचडीएफसी बैंक का लोगो लगाकर उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसपर भरोसा कर उन्होंने एक एपीके फाइल डाउनलोड कर लिया था जिसके माध्यम से उनके खाते से 2,50,000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार बैंक खाता गोरखपुर का है। सूचना के बाद टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जिस खाते में रकम गई थी, उस पर रोक लगवा दिया था। इसके बाद शुक्रवार को लविन के खाते में 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मु. रसीद खां, उप निरीक्षक दिव्येंदु तिवारी, आरक्षी दीपचंद भारती, महिला आरक्षी खुशबू मौर्या और कुमकुम सिंह यादव की अहम भूमिका रही।
एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने कहा कि किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी तरह की एपीके फाइल या अनजान मैसेज क्लिक न करें।