सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   US NRI was duped, Gorakhpur police got his money back

Gorakhpur News: अमेरिका में रहने वाले NRI से साइबर ठगी, GKP पुलिस ने वापस कराए रुपये

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Sat, 30 Aug 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
सार

इसपर भरोसा कर उन्होंने एक एपीके फाइल डाउनलोड कर लिया था जिसके माध्यम से उनके खाते से 2,50,000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार बैंक खाता गोरखपुर का है। सूचना के बाद टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जिस खाते में रकम गई थी, उस पर रोक लगवा दिया था। इसके बाद शुक्रवार को लविन के खाते में 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।

US NRI was duped, Gorakhpur police got his money back
साइबर अपराधी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में रहने वाले एनआरआई लविन जे. मोरार के साथ 2.50 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई थी। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर बैंक खाते से रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की। जांच के बाद शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस ने 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।

loader
Trending Videos


इसके बाद पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी लविन जे. मोरार अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने 15 अगस्त को साइबर थाने को ई-मेल कर घटना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि एचडीएफसी बैंक का लोगो लगाकर उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज आया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसपर भरोसा कर उन्होंने एक एपीके फाइल डाउनलोड कर लिया था जिसके माध्यम से उनके खाते से 2,50,000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार बैंक खाता गोरखपुर का है। सूचना के बाद टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने जिस खाते में रकम गई थी, उस पर रोक लगवा दिया था। इसके बाद शुक्रवार को लविन के खाते में 2.02 लाख रुपये वापस करवा दिए।

कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मु. रसीद खां, उप निरीक्षक दिव्येंदु तिवारी, आरक्षी दीपचंद भारती, महिला आरक्षी खुशबू मौर्या और कुमकुम सिंह यादव की अहम भूमिका रही।

एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने कहा कि किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी तरह की एपीके फाइल या अनजान मैसेज क्लिक न करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed